22 DECSUNDAY2024 12:03:05 PM
Nari

पर्यावरण बचाने के लिए इस महिला की अच्छी पहल, बेकार टायरों से फुटवियर बना कर रहीं बिजनेस

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 24 Dec, 2020 03:20 PM
पर्यावरण बचाने के लिए इस महिला की अच्छी पहल, बेकार टायरों से फुटवियर बना कर रहीं बिजनेस

आज कल बहुत कम लोग ऐसे हैं जिन्हें पर्यावरण से प्यार है। आज कल हर तरफ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है इससे जितना खतरा मनुष्यों को है उतना ही जानवरों को भी है। पर्यावरण बचाव के लिए लोग बातें तो करते हैं लेकिन इसके लिए कोई कदम नहीं उठाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताते हैं जिन्होंने अपने काम से एक अलग मिसाल कायम कर दी है। 

हम बात कर रहे हैं पूजा बाड़मिकर की। जो बेकार टायरों को रिसाइकिल कर फुटवियर बनाने का काम कर रही हैं और पर्यावरण को बचाने में काबीले तारीफ कदम उठा रही है। 

बेकार टायरों के बनाती हैं फुटवियर

दरअसल एएनआई की रिपोर्ट की अनुसार पूजा ने बताया कि साल भर में तकरीबन  1 करोड़ टायर वेस्ट समझ कर फेंक दिए जाते हैं जिससे नुक्सान हमारे पर्यावरण को होता है। ऐसे में पूजा ने सोचा कि क्यों न वह इनका इस्तेमाल करें ऐसे में उनके मन में इन टायरों को फुटवियर बनाने का विचार आया। 

नौकरी छोड़ने के बाद शुरू किया बिजनेस

आपको बता दें कि पूजा इस काम से पहले एक आईटी कंपनी में जॉब करती थीं वहीं पूजा ने रिन्यूएबल एनर्जी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। नौकरी छोड़ने के बाज पूजा ने इसी लाइन मे आगे बढ़ने की सोची। और आज वह अपना बिजनेस कर रही हैं। 

लोकल मोचियों की मदद से की शुरूआत

पूजा के मन में जब इस काम को करने का विचार आया तो इसके बाद उन्होंने इस काम को लोकर मोचियों की मदद से शूरू किया। 

मिल चुका है वुमन इंटरप्रेन्योर अवार्ड 

पूजा पिछले 2 सालों से अपने फुटवियर ब्रांड 'निमिटल' के तहत काम कर रही हैं। इसके लिए उन्हें वुमन इंटरप्रेन्योर अवार्ड भी मिल चुका है। पूजा की मानें तो आज बढ़ता प्रदूषण हर किसी के लिए चिंता का विषय है और इसकी रोकथाम आज जरूरी है। पूजा इसके साथ लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की भी सीख दे रही है। 

सच में हम पूजा के इस कदम की तारीफ करते हैं। पूजा आज अपने साथ-साथ बहुत से लोगों को भी प्रेरित कर रही हैं। 

Related News