23 DECMONDAY2024 5:28:09 AM
Nari

नेहा पेंडसे की फिटनेस का राज है Pole Dance, जानिए इसके फायदे

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 Apr, 2020 09:12 AM
नेहा पेंडसे की फिटनेस का राज है Pole Dance, जानिए इसके फायदे

बिग-बॉस 12 की कंटेस्टेंट और सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' से घर-घर पहचान बनाने वाली खूबसूरत नेहा पेंडसे की फिटनेस के आज सभी कायल है। मगर, क्या आप जानते हैं कि कुछ साल पहले ही इस सुदंर काया की मालकिन को उनके मोटापे के लिए ट्रोल किया जा चुका है। नेहा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया लेकिन उन्होंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया और आज वह एक आइडियल फिगर की मालकिन है। खबरों की मानें तो वजन के चलते उन्हें शो से बाहर भी कर दिया गया था लेकिन इसकी वजह से नेहा फिटनेस फ्रीक हो गई और जबदस्त फिट भी।

ऐसे घटाया वजन

नेहा की जबरदस्त फिटनेस का एक राज पोल डांस है। कुछ वक्त पहले उन्होंने बताया था कि वो दिन में करीब 2 घंटे पोल डांस करती थी और यही उनकी फिटनेस का भी राज है। बता दें कि जैसा पोल डांस नेहा करती हैं वैसे हर किसी के लिए करना आसान नहीं है। इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

May I Come in Madam Neha Pendse shows her pole dancing skills ...

चलिए अब आपको बताते हैं पोल डांस के फायदे

हैल्दी हार्ट

पाेल डांस दिल के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है। इससे ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।

फैट बर्न करने में मददगार

1 घंटे पोल डांस करने से 200 से 450 कैलोरी बर्न होती है, जिससे वजन घटाने में काफी मदद मिलती है।

Weight Loss: 5 popular weight loss tricks that actually DON'T work

कांफिडेंस

पोल डांस आपको फिट रखने के साथ ही आत्मविश्वास पैदा करता है। यह खासकर महिलाओं को पसंद आता है, जिससे उनका मूड अच्छा रहता है।

बैलेंस बनाने में मिलती है मदद

पोल डांस से हम अपनी बॉडी बैलेंस को ठीक से होल्ड करना सीख जाते हैं। इस दौरान पूरा शरीर एक्टिव रहता है।

तनाव से मिलती है राहत

पोल डांस तनाव से राहत दिलाता है और इटिंग हैबिट्स पर कंट्रोल रखने में मदद करता है।

Kebiasaan yang ternyata membuat kaum Millennial stres » Hard Rock FM

Related News