07 DECSUNDAY2025 12:06:23 PM
Nari

संगीत जगत से दुखद खबर, निमोनिया ने छिन ली इस फेमस सिंगर की जान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Nov, 2025 12:20 PM
संगीत जगत से दुखद खबर, निमोनिया ने छिन ली इस फेमस सिंगर की जान

नारी डेस्क: गायक और गीतकार टॉड स्नाइडर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका  59 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। सिंगर देशी संगीत पर अपने नए अंदाज़ के लिए जाने जाते थे। यह खबर उस खबर के कुछ ही हफ़्तों बाद आई है जिसमें बताया गया था कि गायक घायल हो गए थे। 15 नवंबर को, गायक की टीम ने उनके निधन की खबर एक लंबे बयान में उनके सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।

PunjabKesari
बयान में लिखा था- "एमलेस, इंक. मुख्यालय को यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि हमारे संस्थापक, हमारे लोक नायक, हमारे विश्व कवि, हमारे अचानक परिवर्तन विभाग के उपाध्यक्ष, कहानीकार, हमारे प्रिय टॉड डैनियल स्नाइडर इस दुनिया से चले गए हैं। हम उस व्यक्ति के लिए शब्द कहां से लाएं जिसके पास हमेशा सही शब्द होते थे, जो शब्दों और गीतों के माध्यम से हर चीज़ को उसके सार तक पहुंचाना जानता था, जबकि वह सबसे विनाशकारी, प्रफुल्लित करने वाला और प्रभावशाली वाक्यांश प्रस्तुत करता था?"

PunjabKesari
टॉड की फैमिली ने लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा- . पिछले हफ्ते टॉड ठीक होकर घर लौट आया था, लेकिन जल्द ही उसकी सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसे हेंडरसनविले, टेनेसी के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि उसे निमोनिया था, जिसका पता पहले नहीं चल पाया था। परिवार का कहना है कि निमोनिया का पता ना चल पाने की वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेजा गया. उनकी देखभाल करने वाली टीम और उनके करीबी लोग हर पल उसके साथ थे और पूरा ध्यान रख रहे थे। 

PunjabKesari
अगर सेलिब्रिटी नेट वर्थ की एक रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो सिंगर  मृत्यु के समय उनकी कुल संपत्ति 30 लाख अमेरिकी डॉलर थी, जो किसी बड़े ब्रांड डील से नहीं, बल्कि उनके रचनात्मक कार्यों, वफ़ादार प्रशंसकों और उनके द्वारा बनाए गए लंबे करियर, यहं  तक कि उनके शोज़ से भी, बढ़ी थी। कथित तौर पर वह सालाना औसतन 100 शो करते थे, जिसने भी उनकी विशाल कुल संपत्ति में योगदान दिया। टॉड स्नाइडर एक प्रसिद्ध अमेरिकी गायक-गीतकार हैं जो अपने अमेरिकी संगीत के लिए जाने जाते हैं।

Related News