पिछले कई दशकों से बाॅलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर अपनी सुरीली और मीठी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है। आज स्वर कोकिला अपना 91वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके जन्मदिन पर सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय लता दीदी से बात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। लता दीदी का नाम देशभर में जाना जाता है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे हमेशा उनका स्नेह और आशीर्वाद मिला।'
पीएम मोदी के अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भी लता मंगेशकर को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। प्रकाश जावेड़कर ने लिखा, 'भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला आदरणीय लता मंगेश्कर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ व दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं।'
बता दें लता मंगेशकर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 28 सितंबर 1929 को हुआ। लता मंगेशकर का बचपन संघर्ष से भरा रहा है। उन्होंने 13 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। जिसके बाद उन पर परिवार की सारी जिम्मेदारी आ गई। लता मंगेशकर ने 14 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था।