
नारी डेस्क: कल पाकिसतान को खुली चेतावनी देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयर बेस पहुंचे और वायुसेना कर्मियों से बातचीत की। अपने बीच अचानक पीएम को देखकर जवानों का हौसला दोगुना बढ़ गया। इस दौरान पीएम अलग ही मूड में दिखाई दिए, उन्होंने जवानों के साथ खूब ठहाके लगाए।

एक सूत्र ने बताया- "पीएम मोदी सुबह-सुबह आदमपुर एयर बेस गए। वायुसेना कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने हमारे बहादुर जवानों से भी बातचीत की।" मोदी का यह दौरा भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद हुआ है, जिसके बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों पर भारतीय हमले किए गए।

भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। हालांकि, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने केवल अपना अभियान रोका है और उसकी कार्रवाई पाकिस्तान के आचरण के अनुसार होगी। बता दें कि आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स बेस है. पहलगाम टेररिस्ट अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव के दौरान आदमपुर एयरबेस सुर्खियों में रहा। ऐसे में पीएम का वहां जाना दुश्मनों के लिए कड़ा संदेश है।