05 DECFRIDAY2025 10:26:05 PM
Nari

वाराणसी के इस होटल में सिर्फ मरने आते हैं लोग, यहां Check in के बाद नहीं होता कभी Check out

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Feb, 2025 11:55 AM
वाराणसी के इस होटल में सिर्फ मरने आते हैं लोग, यहां Check in के बाद नहीं होता कभी Check out

नारी डेस्क: आप किसी होटल में जाते हैं वहां एक या दो दिन रूकते हैं और वापस अपने घर आ जाते हैं। पर जरा सोचिए आप किसी होटल में जाकर कभी लौटे ही ना तो। सुनने में भले ही यह अजीब लग रहा है कि लेकिन ऐसा एक होटल है जहां लोग जहां लोग चेक इन करते हैं, लेकिन चेक आउट नहीं। चलिए आज आपको बताते हैं मौत के इस होटल के बारे में।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mete Vice (@realmetevice)


बहुत से लोग लोग अंतिम समय में वाराणसी के किनारे मोक्ष प्राप्ति के लिए आते हैं। माना जाता है कि जिन लोगों की मौत वाराणसी में होती, उन्हें तुरंत मुक्ति मिलती है और वे भगवान विष्णु के निवास स्थान बैकुंठ जाते हैं। बहुत से लोग मौत के बाद आखिरी इच्छा के रुप में बनारस में ही भस्म होने की इच्छा जताते हैं। ऐसी ही इच्छाएं पूरी करने के लिए अब वहां एक होटल खोल दिया गया है।


सोशल मीडिया पर एक इन्फ्लुएंसर ने लोगों को मौत के इन होटलों की झलक दिखाई। वीडियो मे बताया गया कि जिन लोगों को अहसास हो जाता है कि अब उनके पास ज्यादा समय नहीं है वह  आखिरी सांसें बनारस में गिनने के लिए वो मौत के इन होटलों में ठहरते हैं। वह बस यही चाहते हैं कि इसी जगह उनकी मौत हो जाए और वो सीधे स्वर्ग का द्वार पा सकें।

 

ऐसे ही होटल के एक मालिक ने बताया कि लोग होटल में मात्र बीस रुपए प्रतिदिन के हिसाब से ठहर सकते हैं। कई लोग तो दो-दो महीने तक अपनी मौत के इंतजार में यहां रहते हैं. पिछले कुछ समय से इलाके में मौत के इन होटलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। जो लोग इस बातों से अनजान थे वह सह खबर सुन हैरान रह गए हैं।

Related News