एक्ट्रेस पायल रोहतगी अक्सर अपने बयानों के कारण और सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। खुद को देशभक्त कहने वाली पायल रोहतगी आज गलत बयानबाजी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। उनके एक ट्वीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, पायल ने दिल्ली एंटी सीएए हिंसा मामले में गिरफ्तार जामिया मिलिया इस्लामिया की एमफिल छात्रा सफूरा जरगर को लेकर लेकर टिप्पणी की। जिसके बाद लोगों ने अभिनेत्री को मॉस रिपोर्ट किया और ट्विटर ने उनका एकाउंट 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया।
हालांकि के कई यूजर्स ने उनका समर्थन किया और ट्विटर पर #ISupportPayalRohatgi टॉप ट्रेंड करने लगा।
अली काशिफ खान नाम के शख्स ने पायल के विवादित ट्वीट को लेकर मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। अली काशिफ खान का कहना है कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय को भावनाओं को आहत किया है और साथ ही हिन्दुओं को मुसलमानों के खिलाफ भड़का रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव ने ट्विटर पर चीन और अरब के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, “दिल्ली के दंगाइयों के बारे में लिखने पर पायल रोहतगी जी का ट्विटर हैंडल 7 दिन के लिए ससपेंड कर दिया गया है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अरब व चीनी निवेश के दबाव में कार्य कर रहे हैं। Dear @TwitterIndia, Kindly restore this account.”
बता दें कि अभिनेत्री पायल रोहतगी ट्विटर पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और समाज से जुड़ीं बातों पर अपना राय रखती हैं। अक्सर पायल को उनके बयानों के कारण टारगेट किया जाता है। इससे पहले भी पायल के फ़ेसबुक एकाउंट को भी 2 महीने के लिए सस्पेंड किया जा चुका है।