23 DECMONDAY2024 5:16:53 PM
Nari

पायल रोहतगी का कास्टिंग डायरेक्टर पर आरोप, कहा- एक मुलाकात के चार्ज किए 5000 रुपए

  • Edited By prachi,
  • Updated: 06 Jul, 2020 12:59 PM
पायल रोहतगी का कास्टिंग डायरेक्टर पर आरोप, कहा- एक मुलाकात के चार्ज किए 5000 रुपए

पायल रोहतगी एक्टिंग से ज्यादा विवादों के लिए फेमस है। पायल रोहतगी अपनी बात बेबाकी से लोगों के सामने रखती है। हाल में ही पायल रोहतगी ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर पर बड़ा आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पायल ने ट्वीट पर एक वीडियो शेयर की। वीडियो के जरिए उन्होंने यशराज फिल्म्स और उनकी कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में पायल रोहतगी ने इस बात का खुलासा किया कि एक मुलाकात के लिए शानू शर्मा ने उनसे पांच हजार रुपए वसूले थे। 

कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा पर लगाए आरोप

पायल रोहतगी ने कहा, 'बहुत से लोग मुझे कह रहे थे कि मैं अपना कोई पर्सनल अनुभव बताऊं, तो मैं आपको एक खास घटना के बारे में बताती हूं। शानू शर्मा, जिसका नाम उस लिस्ट में शामिल जिनसे मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है। यह यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर हैं। जब मैं छोटे बजट की फिल्मों से बड़े बजट की फिल्मों में जाने का प्रयास कर रही थीं तब शानू शर्मा ने मुझसे मिलने से मना कर दिया था।'

वीडियो में आगे पायल रोहतगी ने कहा, 'मना करने के बाद जब मैंने बहुत अनुरोध और कोशिश की तो उन्होंने मुझसे एक मुलाकत के पांच हजार रूपए मांगे थे। जब यह कास्टिंग एजेंट उन लोगों के साथ ऐसा कर सकते हैं जिन्होंने थोड़ा-बहुत काम किया होता है तो इंडस्ट्री के अंदर तो ये नए लोगों के साथ क्या करते होंगे।'

वीडियो के साथ उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'राम- राम जी, मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि कैसे यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने मिलने के लिए मुझसे 5000 रुपए मांगे थे। मुलाकात में मैं अपना पोर्टफोलियो उनके साथ शेयर करना चाहती थी। सोचिए नए लोगों के साथ तो ये क्या करते होंगे।' 

आपको बता दें कि इससे पहले पायल रोहतगी ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कई सवाल उठाए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पायल रोहतगी ने कहा था कि सुशांत का मर्डर हुआ है। 

Related News