22 DECSUNDAY2024 7:49:31 PM
Nari

पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट, श्वेता और अभिनव कोहली तो नहीं वजह?

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 May, 2021 06:50 PM
पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट, श्वेता और अभिनव कोहली तो नहीं वजह?

इन दिनों टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं इस बीच उनकी बेटी पलक तिवारी अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। इसके पीछे की वजह है पलक का इंस्टाग्राम अकाउंट। जहां पलक अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती थी जिस पर लाखों लोग कमेंट और लाइक करते थे। मगर अब खबर सामने आई है कि पलक ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। 

PunjabKesari

फैंस पलक तिवारी को इंस्टाग्राम पर ढूंढ रहे हैं। हालांकि पलक ने इंस्टाग्राम क्यों डिलीट किया है इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। वहीं कहा जा रहा है कि पलक की मां श्वेता तिवारी PT नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट को फाॅलो कर रही है। जो एक प्राइवेट अकाउंट है और उसका नाम पलक टी करके है। लोगों का कहना है कि पलक ने अपना नया अकाउंट बनाया है। फिलहाल यह अभी साफ नहीं हुआ है कि यह अकाउंट श्वेता की बेटी का है या नहीं। 

PunjabKesari

पलक के इंस्टाग्राम डिलीट करने के पीछे कुछ लोगों का कहना है कि पलक ने मां श्वेता तिवारी और सौतेले पिता अभिनव कोहली के बीच चल रहे झगड़ों के चलते यह कदम उठाया है।

PunjabKesari

बता दें श्वेता तिवारी इन दिनों साउथ अफ्रीका के केपटाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रही हैं। वहीं इस बीच उनके पति अभिनव कोहली ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि वह बेटे रेयांश को भारत में अकेला छोड़कर चली गई है। वहीं बीते कुछ दिनों पहले श्वेता ने एक सीसीटीवी फुटेज शेयर की थी जिसमें अभिनव उनसे रियांश को छीनते नजर आ रहे थे।

Related News