
नारी डेस्क: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। उन्हें पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से संपर्क रखने और संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय थीं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हाल ही में बंद कर दिया गया है।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा का नाम सोशल मीडिया पर 'Travel with Jo' के नाम से मशहूर है। वह यूट्यूब पर ट्रैवल वीडियो बनाती थीं और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती थीं। ज्योति के इंस्टाग्राम पर 1.37 लाख फॉलोअर्स थे और यूट्यूब पर लगभग 4 लाख सब्सक्राइबर थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह यूट्यूब से 83,000 से लेकर 4.98 लाख रुपये तक मासिक कमाई करती थीं। इसके अलावा, वह ब्रांड प्रमोशन भी करती थीं और एक पोस्ट के लिए 20,000 से 50,000 रुपये चार्ज करती थीं।
धर्म और समुदाय
ज्योति मल्होत्रा का जन्म 1992 में हुआ था और वह 33 साल की हैं। वह हिंदू धर्म से संबंधित हैं और उनका सरनेम 'मल्होत्रा' पंजाबी खत्री समुदाय से है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया बायो में खुद को 'Nomadic Leo Girl' और 'Wanderer Haryanvi Punjabi' के रूप में प्रस्तुत किया था।

पाकिस्तान यात्रा और मंदिरों की वीडियो
ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों की यात्रा करती थीं और वहां की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं। वह अब तक दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं। हालांकि, ज्योति के पिता का कहना है कि वह पाकिस्तान केवल वीडियो बनाने के उद्देश्य से जाती थीं।
इस मामले में ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से संपर्क रखने और संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप लगे हैं, जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं।