गर्मियों की तपती धूप स्किन को झुलसा देती है। इसके कारण सनटैन और सनबर्न की समस्या अधिक देखने को मिलती है, जिसके कारण स्किन पर डलनेस आ जाती है। वहीं, धूप का असर चेहरे के अलावा घुटनों, कोहनियों और गर्दन पर भी देखने को मिलता है। इसके अलावा पसीने की वजह से अंडरआर्म्स में भी कालापन आ जाता है। परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं, जिससे स्किन चेहरा ही ग्लो नहीं करेगा बल्कि इससे गर्दन, कोहनी, घुटने और अंडरआर्म्स का कालापन भी दूर होगा।
इसके लिए आपको चाहिए
कॉफी पाउडर - 1 चम्मच
बेसन - 1 चम्मच
आटा - 1 चम्मच
दही - 2 चम्मच
टमाटर का पल्प - थोड़ा-सा
हल्दी - थोड़ी-सी
कैसे बनाएं पैक?
सबसे पहले एक बाउल में सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अगर आपकी स्किन को टमाटर सूट नहीं करता तो आप इसमें नींबू या आलू का रस भी डाल सकते हैं। इसे कुछ देर के लिए साइड में रख दें।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले अंडर्आम्स वाले एरिया को अच्छी तरह क्लीन करें। इसके लिए आप फेसवॉश या क्लीजिंग मिल्क भी ले सकते हैं।
. इसके बाद पैक को प्रभावित एरिया पर अच्छी तरह अप्लाई करें। इसे कम से कम 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
. फिर आधे कटे टमाटर से हल्के हाथों से 5 मिनट मसाज करें।
. मसाज के बाद इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर नहा लें। आप चाहे तो इसे पानी से धो भी सकते हैं।
. इसके बाद एलोवेरा जेल या क्रीम लगा लें, ताकि स्किन ड्राई ना हो।
कब और कितनी बार करें इस्तेमाल?
नहाने से 20 मिनट पहले इस पैक को लगाएं और फिर स्नान कर लें। नहाने के बाद त्वता पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी।