22 DECSUNDAY2024 11:22:11 PM
Nari

चेहरे पर फेसपैक से ही आएगा Glow, नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 04 Jun, 2020 01:02 PM
चेहरे पर फेसपैक से ही आएगा Glow, नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

केला खाने के बाद उसके छिलके को आप भी फेंक देते होंगे, मगर क्या आप जानते हैं, केले का छिलका आपके चेहरे की कितनी समस्याएं दूर करने में मददगार है। केले का छिलका स्किन टैनिंग से लेकर आपको गोरा बनाने में मदद करता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसकी इस्तेमाल...

nari

सामग्री:

केला - 1
बादाम - 4 
किशमिश - 5 दाने
केले का छिलका
शहद - 1 टीस्पून
कच्चा दूध - 2 टेबलस्पून

nari

पैक बनाने का तरीका...

-केले को टुकड़ों में काटकर मिक्सी ग्राइंडर में पीस लें। 
-अब इसमें बची हुई सभी चीजें डालकर अच्छा सा स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। 
-चाहें तो शहद बाद में हाथ की मदद से भी पेस्ट में मिक्स कर सकते हैं।
-इस पेस्ट को आप 2-3 दिन तक फ्रिज में भी स्टोर करके रख सकते हैं, और अपनी पूरी बॉडी पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
-बाजू और पैरों पर होने वाली टैनिंग दूर करने के लिए भी यह बेस्ट बॉडी मास्क सिद्ध होता है।

nari

पैक लगाने का तरीका...

-चेहरे पर पैक लगाने के लिए 1 चम्मच केले का पेस्ट लेकर, चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह मल लें।
-10 मिनट तक पैक को चेहरे पर लगा रहने दें।
-अब केले के छिलके से चेहरे की मसाज करें।
-चाहें तो थोड़े से रोज वॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर पैक सूख चुका हो।
-5-10 मिनट तक चेहरे और गर्दन की मसाज करें।
-इसी तरह अगर बाजू या फिर पैरों पर मास्क लगाएं, तो वहां भी केले के छिलके से मसाज करें।
-स्किन टैनिंग हो या फिर चेहरे पर शाइन लानी हो, यह पैक आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद सिद्ध होगा।
-इसे आप लगातार 2-3 दिन तक अप्लाई कर सकते हैं। 
-महीने में 2-3 बार इस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। 

दांतो का पीलापन भी होता है दूर...

- जिन लोगों को दांत पीले हैं, उन्हें हफ्ते में 2-3 बार केले के छिलके से दांतों की मसाज करनी चाहिए। 

- दातों से जुड़ी कोई भी समस्या पायरिया, मसूड़ों में सूजन या दांतों में झनझनाहट की समस्या को केले का छिलका दूर करता है। 

 

Related News