15 DECMONDAY2025 10:42:05 AM
Nari

महाकुंभ के बाद प्रयागराज में फिर उमड़ी भीड़,  वैशाख पूर्णिमा पर भक्तों ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 May, 2025 11:18 AM
महाकुंभ के बाद प्रयागराज में फिर उमड़ी भीड़,  वैशाख पूर्णिमा पर भक्तों ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी

नारी डेस्क: वैशाख पूर्णिमा के पावन पर्व पर भक्तों ने प्रयागराज के संगम में पवित्र डुबकी लगाई और प्रार्थना की। उत्तर प्रदेश के हरिद्वार में भी लोगों ने इस अवसर का जश्न मनाने के लिए गंगा नदी में स्नान किया। कहा जाता है कि वैशाख का आखिरी दिन काफी खास होता है। माना जाता है कि आज गंगा में डुबकी लगाने से पूरे महीने स्नान करने का पूरा फल मिलता है। 

PunjabKesari
प्रयागराज में स्नान करने आए एक श्रद्धालु ने कहा-  "मैं गंगा स्नान के लिए लखनऊ से यहां आया हूं। मैं हर वैशाख पूर्णिमा को गंगा में पवित्र डुबकी लगाना सुनिश्चित करता हूं। स्नान के बाद, मैंने अपनी ओर से जो भी दान-पुण्य कर सकता था, किया।" एक अन्य  श्रद्धालु ने कहा- " पवित्र संगम में डुबकी लगाने से आशीर्वाद मिलता है, आपकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं, खासकर कार्तिक पूर्णिमा पर। यह एक ऐसी भूमि है जहां  लोग दान करने आते हैं। मैंने और मेरे परिवार ने डुबकी लगाई, दान किया और पंडितजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। हमने पूजा भी की। मैं बहुत धन्य और खुश महसूस करती हूं कि मैं आज यहां आई," । 

PunjabKesari

भक्तों का मानना ​​है कि यह पवित्र स्नान उनके जीवन में शांति सुनिश्चित करता है और भगवान से निरंतर आशीर्वाद प्राप्त करता है। वैशाख पूर्णिमा पर गंगा में स्नान के महत्व ने हजारों लोगों को प्रयागराज और हरिद्वार की ओर आकर्षित किया है, जहां वे दान-पुण्य, पूजा-पाठ और अन्य अनुष्ठानों में भी भाग लेते हैं।

PunjabKesari

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सत्य, समानता और सद्भाव पर आधारित उनका संदेश मानवता के लिए मार्गदर्शक रहा है। मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा- ‘‘सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं। सत्य, समानता और सद्भाव के सिद्धांत पर आधारित भगवान बुद्ध के संदेश मानवता के पथ-प्रदर्शक रहे हैं। त्याग और तप को समर्पित उनका जीवन विश्व समुदाय को सदैव करुणा और शांति के लिए प्रेरित करता रहेगा।'' 


 

Related News