23 DECMONDAY2024 4:35:07 AM
Nari

वेलवेट लहंगे में नोरा फतेही का रॉयल अंदाज, वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Nov, 2020 01:17 PM
वेलवेट लहंगे में नोरा फतेही का रॉयल अंदाज, वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बैली डांसर नोरा फतेही अपने सेक्सी डांस के चलते लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। हर कोई उनके डांस का दीवाना है। नोरा जितनी फेमस अपने डांस और अपनी सेक्सी फिगर के लिए है। उससे ज्यादा उनका ड्रेसिंग स्टाइल चर्चा में रहता है। उनकी  ड्रेसिंग सेंस को सभी लड़कियां फॉलो करना पसंद करती हैं। वैसे तो ज्यादातर नोरा फतेही वेस्टर्न लुक में ही नजर आती हैं। लेकिन इन दिनों नोरा का वेलवेट लहंगा चर्चा में बना हुआ है। जो वेडिंग सीजन के लिए भी बेस्ट आप्शन है। वहीं फैंस को भी उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है। 

PunjabKesari

गोल्डन और महरून वेलवेट लहंगा चोली में नोरा फतेही किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने डिजाइनर आशीष बत्रा का डिजाइन किया हुआ गोल्डन और मैरून वेलवेट लहंगा पहना है। इस लहंगे पर सोने की कढ़ाई की गई है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

नोरा ने गोल्डन लहंगा चोली के साथ चोकर ज्वेलरी और गोल्ड नेकपीस कैरी किया है। कानों में पहने झुमके और हाथों की अंगूठियां के साथ नोरा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। नोरा की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम न्यूड मेकअप और माथे पर लगाई बिंदी ने किया है।

PunjabKesari

Related News