रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पति मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत की शादी के बाद ओलंपिक को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। शुक्रवार को फ्रांस में आयोजित हो रहे 2024 पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में वह दोनों अलग ही अंदाज में नजर आए।
वायरल हो रही एक तस्वीर में आईओसी सदस्य नीता अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एफिल टॉवर के सामने पोज देते नजर आए। इसी बीच एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह बाकी ऑडियंस के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। पेरिस में चल रही बारिश के कारण दोनों ने भी रेनकॉट पहना हुआ है।
वहीं इससं पहले सामने आई एक तस्वीर में बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी पेरिस ओलंपिक 2024 के स्पॉन्सर एलवीएचएम के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट के साथ नजर आए। इस दौरान नीता अंबानी सुनहरे बॉर्डर वाली काली रंग की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थी।
मिसेज अंबानी ने मिनिमल डायमंड ज्वेलरी और ब्लैक कलर के बैग के साथ अपने लुक को पूरा किया। बता दें कि नीता अंबानी को पेरिस में 142वें IOC सेशन में भारत के IOC के रूप में चुना गया है।वह खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में विभिन्न पहलों का संचालन करती हैं - जिनका उद्देश्य देश भर में लोगों के जीवन में सुधार लाना है।
नीता अंबानी की खासियत यह है कि वह विदेशी धरती पर भी भारतीय संस्कृति को उजागर करने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। दो दिन पहले उन्होंने भारतीय कारीगरों द्वारा बनाई गई साड़ी पहन कर दुनियाभर में भारत की शान को बढ़ाया। उन्होंने मनीष मल्होत्रा की बेज टसर जॉर्जेट हैंडलूम बनारसी साड़ी को बेहद ही खूबसूरती से स्टाइल किया।