16 APRTUESDAY2024 7:56:29 AM
Nari

केरल में नया खतराः नए बैक्टीरिया से 11 साल के बच्चे की मौत और 6 लोग संक्रमित, जानिए बीमारी के लक्षण व बचाव

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 Dec, 2020 10:20 AM
केरल में नया खतराः नए बैक्टीरिया से 11 साल के बच्चे की मौत और 6 लोग संक्रमित, जानिए बीमारी के लक्षण व बचाव

जहां देश कोरोना वायरस का आतंक झेल रहा है वहीं केरल में एक नई बीमारी ने दस्तक दी है। दरअसल, केरल के कोझिकोड में एक नई बीमारी की वजह से 11 वर्षीय बच्चे को अपना जान गवांनी पड़ी। केरल में तेजी से फैल रहे शिगेला या शिगेलॉसिस संक्रमण के कारण अब तक 6 लोग गंभीर रूप से बीमार हो चुके हैं, जिसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। माना जा रहा है कि यह संक्रमण भी घातक हो सकता है क्योंकि ये भी एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है।

क्या है शिगेला संक्रमण?

शिगेलॉसिस नामक यह संक्रमण शिगेला नाम के बैक्टीरिया से फैलता है, डायरिया का अग्रणी जीवाणु कारक है। इसके ज्यादातर मामले कोझिकोड के कोट्टापरंबु वार्ड से सामने आए हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल डायरिया के 26 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 6 मामले शिगेला संक्रमण के थे। अन्य लोग डायरिया से ठीक हो चुके हैं जबकि 2 बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है क्योंकि उनमें डायरिया के साथ बुखार भी था। फिलहाल स्वास्थ्य अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि मरने वाले लड़के के संपर्क में आने वाले लोग भी कहीं संक्रमित तो नहीं।

PunjabKesari

बच्चे हो रहे अधिक बीमार

वैसे तो हर उम्र के लोग इस संक्रमण की गिरफ्त में आ रहे हैं लेकिन बच्चों की इसकी संभावना अधिक है। केरल में इस बैक्टीरिया की चपेट में आने वाले भी ज्यादातर बच्चे हैं। इसके अलावा यात्रा कर रहे लोग भी संक्रमण की चपेट में हैं क्योंकि वह दूषित पानी या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ सकते हैं।

शिगेलॉसिस संक्रमण के लक्षण

यह बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यही नहीं, डायरिया ठीक होने के बाद भी यह बैक्टीरिया दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को बीमार कर सकता है।

-डायरिया
-तेज बुखार
-पेट में ऐंठन
-शारीरिक कमजोरी

PunjabKesari

क्या संभव है इलाज?

इसके लक्षण  7 दिन तक रह सकते हैं, जिसका इलाज एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए किया जा रहा है। इन दवाओं के द्वारा बीमारी की अवधि को कम किया जा सकता है। हालांकि यह वैक्सीन बहुत कम संख्या में लोगों को बीमार कर रहा है इसलिए इसे कंट्रोल किया जा सकता है।

शिगेलॉसिस संक्रमण के करण

. शिगेलॉसिस संक्रमण के बैक्टीरिया दूषित भोजन, संक्रमित पानी के जरिए व्यक्ति को बीमार कर सकता है।
. वहीं, यह इंफेक्टिड व्यक्ति के मल से भी फैल सकता है।
. संक्रमित लोगों के साथ यौन संपर्क भी बीमारी का कारण बन सकता है।
. इसके अलावा यह यह संक्रमित सतह को छूने और संक्रमित व्यक्ति द्वारा बनाए गए भोजन को खाने से भी फैल सकता है।

PunjabKesari

कैसे करें रोकथाम

कोरोना की ही तरह इस बीमारी से बचने के लिए भी उचित स्वच्छता बनाए रखना सबसे जरूरी है जैसे...

. ठीक से हाथ धोने से बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं
. हाथ- गले मिलना से परहेज करें
. सक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें
. ध्यान रखें कि आपका भोजन व पीने का पानी स्वस्छ हो।
. ऐसी डाइट लें, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत हो।
. लिक्विट डाइट अधिक लें और ज्यादा से ज्यादा आराम करें लेकिन मामला गंभीर हो डॉक्टर को चेकअप करवाएं।

PunjabKesari

स्वास्थ्य अधिकारियों ने नए बैक्टीरिया का प्रकोप को देखते हुए स्थानीय जल निकायों की सफाई शुरू कर दी है लेकिन याद रखें आपकी सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है इसलिए स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें।

Related News