05 DECFRIDAY2025 3:19:33 PM
Nari

शादी से पहले Bride भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, नहीं तो गायब हो जाएगा Glow

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Jun, 2025 06:20 PM
शादी से पहले Bride भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, नहीं तो गायब हो जाएगा Glow

नारी डेस्क: शादी का दिन हर लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता है, और हर दुल्हन चाहती है कि उस दिन उसकी त्वचा दमकती हुई, ग्लोइंग और परफेक्ट दिखे। लेकिन कुछ छोटी-छोटी स्किन केयर से जुड़ी गलतियां आपके लुक को बिगाड़ सकती हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले इन 5 स्किनकेयर मिस्टेक्स से आपको जरूर बचना चाहिए:

PunjabKesari
शादी के बेहद करीब स्किन ट्रीटमेंट कराना


बहुत सी दुल्हनें शादी के 1-2 दिन पहले फेशियल, केमिकल पील या क्लीनअप करवा लेती हैं।  इससे स्किन पर एलर्जी, रैशेज या पिंपल्स आ सकते हैं। कोई भी स्किन ट्रीटमेंट शादी से कम से कम 2-3 हफ्ते पहले करवाएं, ताकि स्किन को रिकवर होने का समय मिले।

 

नए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ट्राय करना

 शादी के पहले चमकती त्वचा पाने के लिए दुल्हनें अचानक नए स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज़ करने लगती हैं।नए प्रोडक्ट्स से स्किन रिएक्ट कर सकती है, जिससे मुंहासे, जलन या खुजली हो सकती है।  शादी से कम से कम 1-2 महीने पहले ही स्किन रूटीन फिक्स करें और उसी पर टिका रहें।

PunjabKesari

सनस्क्रीन न लगाना

 घर पर होने के कारण दुल्हनें सोचती हैं कि सनस्क्रीन की जरूरत नहीं है। इससे टैनिंग, डलनेस और पिग्मेंटेशन हो सकता है। चाहे घर के अंदर हों या बाहर, हर दिन SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

 

पानी कम पीना और नींद पूरी न लेना

तैयारियों की भागदौड़ में दुल्हनें अक्सर पानी कम पीती हैं और नींद नहीं लेतीं। इससे स्किन ड्राय, थकी-थकी और पिंपल्स से भरी दिख सकती है। हर दिन 8-10 गिलास पानी पिएं और कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।


स्किन को ओवर-एक्सफोलिएट करना

 बार-बार स्क्रब या एक्सफोलिएशन करने से स्किन रेड और इरिटेट हो सकती है।  इससे स्किन की नमी चली जाती है और ब्रेकआउट्स हो सकते हैं। सप्ताह में सिर्फ 1-2 बार ही हल्का स्क्रब इस्तेमाल करें और बाद में मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
 

Related News