09 DECMONDAY2024 7:08:04 PM
Nari

10 करोड़ मांगने पर  नयनतारा ने धनुष का खोल दिया कच्चा चिट्ठा, ओपन लेटर में बोली- "नीच हो तुम"

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Nov, 2024 03:51 PM
10 करोड़ मांगने पर  नयनतारा ने धनुष का खोल दिया कच्चा चिट्ठा, ओपन लेटर में बोली-

नारी डेस्क: अभिनेत्री नयनतारा ने शनिवार को धनुष को समर्पित अपने खुले पत्र से सभी को चौंका दिया, जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स की शादी की डॉक्यूमेंट्री के लिए 'नानम राउडी धान' से फिल्म फुटेज का उपयोग नहीं करने देने के लिए धनुष को जिम्मेदार ठहराया। यह मामला तब चर्चा में आया जब साउथ सुपरस्टार  ने इस डॉक्यूमेंट्री पर 10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोक दिया है, जिसके बाद नयनतारा का गुस्सा उन पर फूटा है।

PunjabKesari
पत्र में, नयनतारा ने धनुष पर उनके और उनके पति फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन के खिलाफ व्यक्तिगत दुश्मनी रखने का भी आरोप लगाया। उन्होंने उल्लेख किया कि रुपये की मांग करना एक 'नीच' कदम था नानुम राउडी धान के गानों के तीन सेकंड के स्निपेट का इस्तेमाल करने के लिए उनसे 10 करोड़ रुपये मांगे। पत्र के एक हिस्से में लिखा था- "आपके जैसे सुस्थापित अभिनेता, आपके पिता और आपके भाई, एक बेहतरीन निर्देशक के समर्थन और आशीर्वाद के साथ, इसे पढ़ने और समझने की ज़रूरत है।

PunjabKesari
अभिनेत्री ने आगे लिखा-   "फिल्म के खिलाफ़ आप जो प्रतिशोध ले रहे हैं, उसका असर सिर्फ मेरे पार्टनर या मुझपर नहीं  बल्कि उन लोगों पर भी पड़ता है जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना प्रयास और समय दिया है। मेरे जीवन, मेरे प्यार और शादी के बारे में इस नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में मेरे कई शुभचिंतकों के क्लिप शामिल हैं जिन्होंने उदारतापूर्वक योगदान दिया है और कई फिल्मों की यादें भी हैं, लेकिन दुख की बात है कि इसमें सबसे खास और महत्वपूर्ण फिल्म नानम राउडी धान शामिल नहीं है,"। 

PunjabKesari

नयनतारा ने धनुष के उनके खिलाफ़ प्रतिशोध पर सवाल उठाया और उल्लेख किया कि वह उनके कानूनी नोटिस का करारा जवाब देंगी। उन्होंने लिखा- "मुझे आपका कानूनी नोटिस मिल गया है और हम कानूनी तरीकों से इसका करारा जवाब देंगे। हमारी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के लिए नानम राउडी धान के तत्वों के उपयोग के लिए एनओसी देने से इनकार करना आपके द्वारा कॉपीराइट के दृष्टिकोण से अदालतों में उचित ठहराया जा सकता है, लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि इसका एक नैतिक पक्ष भी है, जिसका बचाव भगवान की अदालत में किया जाना है," ।

PunjabKesari
 धनुष को एक "घृणित" व्यक्ति बताते हुए उन्होंने लिखा, "फिल्म को रिलीज हुए लगभग 10 साल हो चुके हैं, और दुनिया के सामने मुखौटा पहनकर किसी के लिए इतना घिनौना बने रहना एक लंबा समय है। उन्होंने आखिर में लिखा-  #SpreadLove का होना महत्वपूर्ण है और मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि किसी दिन आप भी इसे करने में पूरी तरह सक्षम हों, न कि केवल कहने में। ओम नमः शिवाय, "पत्र में लिखा है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई डॉक्यूमेंट्री, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में धनुष की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ से 3 सेकंड की क्लिपिंग का इस्तेमाल करने के लिए मेकर्स पर 10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोक दिया है। हालांकि उन्होंने धनुष से इसकी परमिशन दी थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था।

Related News