नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है।‘तलाश’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बदलापुर’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी तमाम फिल्मों में दमदार काम करके उन्होंने खूब नेम और फेम हासिल किया है। एक जमाने में वॉचमैन रह चुके नवाज ने अब अपने सपनों का घर बनाया है। खास बात यह है कि उन्होंने खुद इसे डिजानइन किया है।
अभिनेता ने अपने दिवंगत पिता की याद में अपने बंगले का नाम 'नवाब' रखा है। सफेद संगमरमर सा दिखने वाले इस बंगले की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। यह बाहर से जितना खूबसूरत है, अंदर से भी उतना ही शानदार है।
मुंबई में बनाए गए इस बंगले का इंटीरियर डिजाइन नवाजुद्दीन ने खुद अपनी देख-रेख में किया। 3 साल के लंबे इंतजार के बाद यह तैयार हुआ। उनके इस घर का स्ट्रक्चर गांव में नवाजुद्दीन के पुराने घर से प्रेरित है।
व्हाइट कलर के इस बंगले में काफी पेड़ पौधे लगे हुए हैं। बंगले का एंट्री गेट लकड़ी से ट्रेडिशनल डिजाइन में बना है। बालकनी में हैंगिंग लाइट्स हैं जो घर को विंटेज लुक दे रही हैं।
सामने खुली जगह है जहां पर बैठने के लिए व्यवस्था है। एक दिन पहले नवाजुद्दीन ने अपने घर के लॉन से एक फोटो शेयर कर अहरी हिस्सा दिखाया था। लोग इस बंगले को स्वर्ग से कम नहीं कह रहे हैं।