![घर की नेचुरल डाई लगाएं, नेचुरल काले दिखेंगे बाल और ड्राइनेस भी होगी दूर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_3image_12_46_203215405hairdye-ll.jpg)
सफेद बालों को काला करने के लिए मार्केट में कई तरह की डाई मिलती है। मगर, अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि उससे बाल रुखे-सूखे व बेजान हो जाते हैं। वहीं, इसका असर भी लंबे समय तक नहीं रहता। जब आप घर पर अपना प्राकृतिक हेयर डाई बना सकते हैं तो आपको रासायनिक रंग लगाने की क्या जरूरत। आज हम आपको एक ऐसी ही होममेड डाई बनाने की रेसिपी बताएंगे जिससे बाल ना सिर्फ काले होंगे बल्कि यह उन्हें मजबूत और सिल्की भी बनाएगी। साथ ही इससे बाल झड़ने की समस्या भी दूर होगी।
इसके लिए आपको चाहिए
नारियल तेल
कॉफी पाउडर - 1 पाउच
एलोवेरा जेल - 2-3 चम्मच
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_49_084003433hair-dye-1.jpg)
डाई बनाने का तरीका
. बाउल में बालों को लेंथ के हिसाब से नारियल तेल लें। इसमें काफी पाउडर व एलोवेरा जेल मिलाएं।
. एक पैन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर डाई वाला बाउल रखकर नारियल तेल को पिघला लें। और मिक्सचर को गर्म कर लें।
कैसे करें इस्तेमाल?
1. सबसे पहले बालों को कंघी करें। फिर जड़ों में अच्छी तरह डाई लगाएं। जिन जगहों पर सफेद बाल ज्यादा हो वहां डाई ज्यादा लगाएं।
2. अब इसे कम से कम 3 घंटे के लिए छोड़ दें। आप चाहे तो इसे ओवरनाइट के लिए भी लगा सकते हैं।
3. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू व कंडीशनर से बालों को अच्छी तरह धो लें। ध्यान रखें कि इसके लिए तेज गर्म और ज्यादा
ठंडा पानी ना लें। बाल धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_48_3139990344.-apply-the-dye.jpg)
ध्यान में रखें यह बात
अगर आपके बालों में तेल लगा हुआ है तो डाई लगाने से पहले बालों को शैंपू से धोएं और अच्छी तरह सुखाकर डाई लगाएं। इससे आपको नेचुरल डाई का पूरा फायदा मिलेगा।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
सफेद बालों को काला करने के लिए कम से कम हफ्ते में 3 बार यह डाई लगाएं। इससे बाल काले भी होंगे और मजबूत भी रहेंग। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सभी नेचुरल सामग्री का इस्तेमाल किया गया है इसलिए इससे कोई साइड-इफैक्ट नहीं होगा।
क्यों फायदेमंद है यह डाई?
कॉफी बालों के लिए एक प्राकृतिक टॉनिक के रूप में काम करती है, जो कोशिका वृद्धि को उत्तेजित करती है और हल्के भूरे बालों को बिना किसी झंझट के प्राकृतिक रंग में काला कर देती है। वहीं, नारियल तेल बालों को मजबूती देते हैं और उन्हें रूखा होने से बचाते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_50_340407856hair-care-emulsion-500x500.jpg)
आप भी सफेद बालों को छिपाने के लिए डाई का इस्तेमाल करते हैं तो उसे छोड़िए और इस नेचुरल डाई को यूज करके देखें।