21 JUNSATURDAY2025 1:30:47 AM
Nari

नैंसी त्यागी का कान्स में जलवा: एक महीने की मेहनत से तैयार की क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 18 May, 2025 04:07 PM
नैंसी त्यागी का कान्स में जलवा: एक महीने की मेहनत से तैयार की क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस

नारी डेस्क: नैंसी त्यागी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब हुनर और लगन हो, तो सफलता कभी दूर नहीं रहती। कान्स फिल्म फेस्टिवल में नैंसी का जलवा लगातार जारी है। पहले दिन जहां वह फूलों से सजे गाउन में नजर आईं, वहीं दूसरे दिन उनका लुक और भी आकर्षक था। नैंसी ने एक महीने की मेहनत के बाद एक शानदार क्रिस्टल और पर्ल से सजी ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर कदम रखा।

भारतीय जुगाड़ू सोच का इस्तेमाल

इस ड्रेस में न केवल उन्होंने कान्स के ड्रेस रूल्स का पालन किया, बल्कि भारतीयों की तरह अपनी जुगाड़ू सोच का भी इस्तेमाल किया। दरअसल, कान्स के नए नियमों के तहत लंबे ट्रेल की ड्रेस पहनने पर पाबंदी थी, लेकिन नैंसी ने इस रूल को ट्विस्ट करते हुए अपनी ड्रेस को एक पफी ओवरकोट के साथ कैरी किया, जो उनकी मिनी ड्रेस के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था।

ड्रेस की डिजाइन और मेहनत

नैंसी की ड्रेस को सिलने में करीब एक महीना लगा। यह क्रिस्टल और पर्ल एम्बेलिशमेंट से सजी मिनी ड्रेस थी, जिसका कलर उनकी मां का पसंदीदा था। इस ड्रेस की खासियत थी उसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन, जिसमें मोतियों का खूबसूरत काम था। ड्रेस को लाइनिंग पैटर्न में सजा कर, कुछ एम्बेलिशमेंट्स को लटकन की तरह छोड़ा गया था, जो ड्रेस में एक खास ड्रामा जोड़ रहे थे।

ओवरकोट का शानदार ट्विस्ट

लेकिन नैंसी के लुक में सबसे दिलचस्प हिस्सा था उनका ओवरकोट। बेज टोन में सजे इस ओवरकोट के पफी स्लीव्स और ट्रेल ने पूरे लुक को और भी शानदार बना दिया। इस ओवरकोट में कोई क्रिस्टल या पर्ल नहीं थे, लेकिन फिर भी यह उनके स्टाइल का हाइलाइट बन गया।

एक्सेसरीज का परफेक्ट मैच

नैंसी ने अपनी एक्सेसरीज को भी बखूबी मैच किया। सिल्वर एम्बेलिशमेंट वाले बैग के साथ शाइनी हील्स और गोल्डन ईयरकफ ने उनके लुक को परफेक्ट किया। मेकअप में नैंसी ने मिडिल पार्टीशन के साथ बन बनाया और ग्लॉसी लिप्स के साथ शिमरी आइज लुक दिया, जो उनके स्टाइल को और निखार रहा था।

फैन्स और फैशन एक्सपर्ट्स की तारीफ

नैंसी का यह लुक देखकर फैंस और फैशन एक्सपर्ट्स उनके फैशन सेंस और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, "द मोस्ट डिजर्विंग," तो दूसरे ने कहा, "ये लड़की कमाल है।" नैंसी के इस लुक ने कान्स में एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। 

 

Related News