कुछ लोग दुनिया से चले तो जाते हैं पर अपने पीछे कई सवाल छोड़ जाते हैं, अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस रहीं दिव्या भारती भी उनमें से एक है। भले ही उनकी मौत को सालों बीत गए है, लेकिन आज तक उनसे जुड़ें सवालों का जवाब नहीं मिल पाया है। दिव्या भारती का फिल्मी करियर तो छोटा रहा पर उनसे जुड़ी बातें बेहद लंबी है। अब इस एक्टर ने एक्ट्रेस की मौत की असली वजह सभी को बता दी है।
दिव्या भारती की 5 अप्रैल, 1993 को मात्र 19 वर्ष की आयु में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। कहा जाता है कि अपार्टमेंट की खिड़की से गिरने के चलते उनके मौत हो गई, लेकिन इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हुए। कोई इसे मर्डर कहता है तो कोई सुसाइड पर आज तक इस राज से पर्दा नहीं उठ सका। हाल ही में एक्टर कमल सदाना ने दावा किया है कि दिव्या भारती की मौत एक एक्सीडेंट थी।
दिव्या के 'रंग' को-एक्टर, कमल सदाना ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस को लेकर कई बातें की। उन्होंने कहा- ''दिव्या की मौत को लेकर विश्वाश करना बेहद मुश्किल था, यह सचमुच दुखद था, वह सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक थीं और उनके साथ काम करना बहुत मजेदार था.''। वह आगे कहते हैं- ''दिव्या भारती की जब मौत हुई उस दौरान उनके पास कई फिल्में थीं और वह एक बड़ी स्टार बन सकती थी। उनकी मौत एक्सीडेंट ही थी''।
एक्टर ने कहा- "मेरा मानना था कि उस समय उसने कुछ ड्रिंक पी रखी थी और वह बस फार्टिंग कर रही थी, मुझे लगता है कि वह उस एनर्जी में थी और फिसल गई, मैं सचमुच मानता हूं कि यह सिर्फ एक दुर्घटना थी। मेरा मतलब है कि आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले तक मैं बस उसके साथ शूटिंग कर रहा था और वह ठीक थी. उसके साथ कोई समस्या नहीं थी। कमल ने बताया कि .''दिव्या के पास बेहतरीन फिल्में थीं जिन्हें उन्होंने पूरा कर लिया था। उनके पास फिल्मों की पूरी सीरीज थी जिसके लिए उन्हें साइन किया गया था.''।
बता दें कि फिल्म लाडला की आधी शूटिंग दिव्या के साथ पूरी हो चुकी थी लेकिन उनकी डेथ के बाद श्रीदेवी को उनकी जगह लाया गया। कहा जाता है शूटिंग के दौरान फिल्म की पूरी टीम को दिव्या के हाेने का एहसास होता था। कहा जाता है कि दिव्या भारती इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जिस सीन के डायलॉग बोलने में अटक जाती थीं, बिल्कुल उसी जगह बार- बार श्रीदेवी भी अटकने लगी थीं। इस कारण सेट पर लोग डरने लगे थे, ऐसे में अभिनेता शक्ति कपूर ने गायत्री मंत्र का जाप करने की सलाह दी।