05 DECFRIDAY2025 8:00:57 PM
Nari

पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान बनना चाहती है वकील, बोली- मैं खुद लड़ूंगी अपना केस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 May, 2025 02:13 PM
पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान बनना चाहती है वकील, बोली- मैं खुद लड़ूंगी अपना केस

नारी डेस्क:  सौरभ हत्याकांड तो कोई भूला नहीं होगा। पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान जेल की सजा काट रही है, हालांकि इस दौरान भी उसके मांगें कम नहीं हो रही है। अपने प्रेमी साहिल के साथ रहने की डिमांड के बाद मुस्कान ने एक नई डिमांड कर दी है। उसने  गुज़ारिश की है कि उसे एलएलबी करने की प्रक्रिया समझाई जाए, क्योंकि वह ट्रायल में अपना पक्ष खुद रखना चाहती है। यानी कि वह अपना केस खुद ही लड़ना चाहती है।

PunjabKesari
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया था। मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या की फिर उसके टुकड़े करके उन्हें एक नीले ड्रम में भर दिया और फिर उसमें सीमेंट डाल दिया। इसके बाद दोनों घुमने निकल गए। हालांकि वह अपने कारनामे ज्यादा देर तक छिपा नहीं सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अब मुस्कान को जेल की सजा काटते हुए  75 दिन हो गए हैं लेकिन उससे परिवार का कोई भी सदस्य मिलने नहीं आता। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मुस्कान ने जेल प्रशासन से एलएलबी की पढ़ाई के बारे में जानकारी मांगी है। एलएलबी करने के लिए मुस्कान को पहले 10वीं और फिर 12वीं पास करनी होगी। इसके बाद ही वह 5 वर्षीय बीए-एलएलबी या बीकॉम-एलएलबी कोर्स में दाखिला ले सकती है। एलएलबी एक नियमित कोर्स है, जिसे जेल में रहकर नहीं किया जा सकता।  हालांकि, कोर्ट से अनुमति मिलने पर वह अन्य प्राइवेट या डिस्टेंस कोर्स कर सकती है।

PunjabKesari

जेल प्रशासन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मुस्कान की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध कराया है। अब मुकदमे का ट्रायल शुरु होने पर मुस्कान मजबूत पैरवी चाहती है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल के बंदियों को यहां स्थापित इग्नू सेंटर से विभिन्न कोर्स कराए जाते हैं। मुस्कान ने एलएलबी की पढ़ाई के संबंध में जानकारी मांगी है। किस तरह यह सुविधा उसे उपलब्ध कराई जाएगी, यह देखा जा रहा है। 


 

Related News