अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और चुलबुली हीरोइन मुमताज अपनी अदाओं और एक्टिंग के चलते आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई हैं अभी वह अपनी फैमिली के साथ विदेश में ही रहती हैं और इंडस्ट्री से दूर वह तभी हो गई थी जब उन्होंने शादी की थी। किसी समय बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन मुमताज ने शादी के बाद इंडस्ट्री को एकदम अलविदा कह दिया था। मुमताज कपूर खानदान की बहू बनते-बनते रह गई।
लाइव चैट में बताई वजह
इसके पीछे की वजह अब एक्ट्रेस ने एक लाइव चैट में बताई है। एक यूजर ने एक्ट्रेस ने सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने उन दिनों शम्मी कपूर से शादी क्यों नहीं की? जिसका जवाब देते हुए मुमताज ने कहा- तुम्हें पता है कि मैंने उनसे शादी क्यों नहीं की। क्या चाहते हो कि मैं फिर से वही बात दोहराऊं? वह चाहते थे कि मैं अपना करियर छोड़ दूं और उस वक्त मैं केवल 17 साल की थी।'
दरअसल, इस समय मुमताज के बड़े-बड़े अभिनेता दीवाने थे मगर वो शम्मी कपूर को प्यार करती थीं लेकिन शम्मी ने एक ऐसी शर्त रख दी थी कि उससे मानने को मुमताज तैयार ही नहीं थी.... जिसकी वजह से मुमताज ने शादी से इनकार कर दिया उस वक्त तक कपूर परिवार की महिलाएं काम नहीं करती थी, ऐसे में शम्मी ने मुमताज से कहा था कि शादी के बाद करियर को अलविदा कहना होगा लेकिन मुमताज ने इसके लिए मना कर दिया था हालांकि अपना बुलंदियों पर पहुंचा करियर मुमताज ने शादी के बाद ही छोड़ दिया था। उन्होंने साल 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की और अपने पेंडिंग पड़े प्रोजेक्ट को पूरा कर हमेशा के लिए इंडस्ट्री छोड़ गई थी।
बॉलीवुड में डेब्यू करने पर बोली मुमताज
इसके साथ ही एक फैन ने उनसे पूछा कि उन्हें फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से मिलकर कैसा लगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में वह भंसाली से पहली बार मिली थीं। उन्होंने फिल्ममेकर की जमकर तारीफ की और कहा, 'वह महिलाओं को परियों की तरह प्रजेंट करते हैं। वे जानते हैं कि कलाकारों को कैसे दिखाना है। वह लाजवाब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं।'
मुमताज को लेकर खबरें थीं कि वह भंसाली की 'हीरामंडी' से ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं इस बारे में एक्ट्रेस से कन्फर्म पूछा गया कि क्या वह भंसाली के नेटफ्लिक्स प्रॉजेक्ट से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं? तो उन्होंने जवाब में कहा, 'यदि आप मुझे फिल्म में फिर से देखना चाहते हैं तो प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर्स से जाकर पूछिए कि आप मुमताज को क्यों नहीं ले रहे? क्या दिक्कत है? और इसके बाद मुझे वो रोल देंगे तो मुझे काफी अच्छा लगेगा।'
फैमिली के साथ लंदन में रहती हैं मुमताज
आज मुमताज अपनी फैमिली के साथ लंदन में रहती हैं उनकी दो बेटियां हैं जिनमें से एक बेटी नताशा की शादी एक्टर फरदीन खान से हुई है। वहीं दूसरी बेटी तान्या ने विदेशी शख्स मार्को सिलिया (Marco Cilia) से 2015 में शादी की थी।
32 साल की उम्र में काम को अलविदा कहने वाली मुमताज को कोई अफसोस नहीं है कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी क्योंकि वह अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहती थीं।