23 APRWEDNESDAY2025 7:00:04 AM
Nari

Mrunal Thakur का ब्यूटी सीक्रेट चेहरे पर लगाती हैं ऐसा तेल, जानकर रह जाएंगे हैरान

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 19 Apr, 2025 12:32 PM
Mrunal Thakur का ब्यूटी सीक्रेट चेहरे पर लगाती हैं ऐसा तेल, जानकर रह जाएंगे हैरान

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी खूबसूरती और नेचुरल ग्लो के लिए काफी फेमस हैं, और उनके ब्यूटी रूटीन में एक खास सीक्रेट है, जिसे उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर किया। मृणाल ने बताया कि वे चेहरे पर बालों में लगाने वाला तेल, यानी बादाम का तेल, लगाती हैं। उनका मानना है कि यह स्किन को न सिर्फ स्मूथ बनाता है, बल्कि इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है।

मृणाल का कहना है, "आप सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स को एक तरफ रख दो, क्योंकि मैं आपको बता रही हूं, यह बादाम का तेल सबसे अच्छा है। हम अक्सर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर बहुत पैसा खर्च करते हैं, लेकिन यह तेल आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है।"

PunjabKesari

बादाम का तेल क्यों है खास?

बादाम का तेल विटामिन E, A, ओमेगा-3 फैटी एसिड और जिंक से भरपूर होता है। ये सभी गुण स्किन को हाइड्रेट रखते हैं, डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं, और चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करते हैं। इसके अलावा, यह एजिंग साइन को कम करने और स्कार्स को दूर करने में भी मदद करता है।

ये भी पढें: करीना कपूर की तरह 40 प्लस उम्र की महिलाएं सुंदर दिखना चाहती हैं तो रोज खाएं ये चीजें

मृणाल का स्किनकेयर रूटीन

मृणाल सिर्फ बादाम का तेल नहीं, बल्कि और भी नेचुरल रेमेडीज अपनाती हैं। वे हल्दी, कॉफी और चीनी से बना स्क्रब अपने चेहरे पर लगाती हैं। इसके अलावा, वे एलोवेरा और भीगे हुए चिया सीड्स भी अपनी स्किन पर लगाती हैं।

PunjabKesari

चावल का पानी भी है उनकी रूटीन का हिस्सा

एक और खास टिप मृणाल ने शेयर की है कि वे चावल के पानी से आइस क्यूब बनाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं। खासकर शूट से पहले यह नुस्खा अपनाती हैं, जिससे उनकी स्किन क्लीयर और ग्लोइंग नजर आती है।

अगर आप भी मृणाल की तरह अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग और जवां रखना चाहती हैं, तो आप उनके बताए गए इन आसान और प्रभावी नुस्खों को अपना सकती हैं।
 
 


 

Related News