05 DECFRIDAY2025 6:00:40 PM
Nari

डीवा का नया लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, फैंस ने दिल खोलकर दी तारीफें

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 24 Jul, 2025 03:37 PM
डीवा का नया लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, फैंस ने दिल खोलकर दी तारीफें

 नारी डेस्क: टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय एक बार फिर अपने फैशन स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। इस बार मौनी ने ऐसी बैकलेस ड्रेस पहनी कि फैंस उन्हें बस देखते ही रह गए। स्टाइलिश बैकलेस ड्रेस में दिखीं मौनी  हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद स्टाइलिश ब्राउन-बेज बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनकी ये ड्रेस न सिर्फ ट्रेंडी है, बल्कि एकदम परफेक्ट फिट में उनका फिगर भी खूबसूरती से हाईलाइट कर रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

 ड्रेस ने डाला ग्लैमर का तड़का

मौनी की ये बैकलेस ड्रेस बेहद सिंपल है, लेकिन उतनी ही एलिगेंट भी। इसमें पतली स्ट्रैप्स और पीछे सिर्फ टाई-अप डिजाइन है। खास बात ये है कि मौनी ने इस लुक में कोई भी जूलरी नहीं पहनी, फिर भी उनका पूरा लुक कमाल का लग रहा है। खुले बाल और नैचुरल मेकअप ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।

PunjabKesari

  फैंस कर रहे हैं तारीफों की बारिश

मौनी की इन तस्वीरों पर फैंस का प्यार थम नहीं रहा। कोई उन्हें "अप्सरा" बता रहा है तो कोई "खूबसूरत नागिन". एक यूजर ने लिखा – "मौनी को देखकर लगता है असली सुंदरता कैसी होती है।" वहीं दूसरे ने कमेंट किया  "आई लव यू मौनी जी, आप गॉर्जियस हो!"

PunjabKesari

 फैशन से लें इंस्पिरेशन

अगर आप भी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो मौनी की तरह बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस जरूर ट्राई कर सकती हैं। ये ड्रेस लंबी और पतली लड़कियों पर खासतौर से अच्छी लगती है। प्लेन या प्रिंटेड  दोनों तरह की ड्रेस आप अपने स्किन टोन और कम्फर्ट के हिसाब से चुन सकती हैं।

PunjabKesari

मौनी रॉय का यह लेटेस्ट लुक फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है। बिना किसी भारी एक्सेसरी के उन्होंने ये साबित कर दिया कि सादगी में भी स्टाइल छुपा होता है। अगर आप भी स्टाइल के साथ कंफर्ट चाहती हैं, तो मौनी का ये लुक जरूर अपनाएं।  

Related News