26 APRFRIDAY2024 2:01:02 PM
Nari

दुनिया को लेनी चाहिए इस देश से सीख, यहां  पुरुषों से अधिक है महिला सांसद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Sep, 2021 10:31 AM
दुनिया को लेनी चाहिए इस देश से सीख, यहां  पुरुषों से अधिक है महिला सांसद

आइसलैंड ने इतिहास रचते हुए एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे भारत समेत कई देशों को सीख लेनी चाहिए। आइसलैंड ने महिलाओं के बहुमत वाली संसद को चुना है, जो लैंगिक समानता के लिए एक मील का पत्थर है। यहां महिला उम्मीदवारों ने आइसलैंड की 63 सदस्यीय संसद ‘अल्थिंग’ में 33 सीटों पर सफलता हासिल की है। 

PunjabKesari
33 सीटों पर महिलाओं की जीत

राजनीति की प्रोफेसर सिल्जा बारा ओमर्सडॉटिर ने कहा कि पिछले एक दशक से वामपंथी दलों द्वारा लागू लैंगिक कोटा आइसलैंड के राजनीतिक आयाम में एक नया मानदंड बनाने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का चयन करते समय लैंगिक समानता की उपेक्षा करना अब स्वीकार्य नहीं है।

PunjabKesari
स्वीडन में  महिला सांसदों की संख्या 47%

वर्ल्ड बैंक के डेटा के अनुसार   किसी अन्य यूरोपीय देश में 50% से अधिक महिला सांसद नहीं हैं। आइसलैंड के बाद स्वीडन का नंबर आता है, जहां की संसद में महिला सांसदों की संख्या 47% है। दिलचस्प बात है कि बाकी देशों के मुकाबले आइसलैंड की संसद में महिला प्रतिनिधित्व पर कोई कानूनी कोटा या आरक्षण नहीं है।  बता दें कि आइसलैंड 1980 में किसी महिला को राष्ट्रपति के रूप में चुनने वाला पहला देश था। 

PunjabKesari

Related News