'मौलकी' सीरियल इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें प्रकाशी देवी का किरदार भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। रोल निभाने वाली सुप्रिया शुक्ला भले ही नेगेटिव किरदार में नजर आ रही हो लेकिन फैंस उनके इस रुप को भी पसंद कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी वह कई फेमस सीरियल्स व फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। फैंस सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके फैशन स्टाइल और ट्रडीशनल लुक को भी खूब पसंद करते हैं सासू मां और मां का किरदार निभाने वाली सुप्रिया रियल लाइफ में भी एक एक्ट्रेस की मां हैं जिनके बारे में आपको शायद पता ना हो चलिए आज के पैकेज में हम उनकी लाइफ स्टोरी के बारे में ही आपको बताते हैं।
दिल्ली में पली बढ़ी सुप्रिया ने साल 1992 में दूरदर्शन के टीवी सीरियल 'तन्हाई' से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन साल 2010 में आए सीरियल 'तेरे लिए' में उन्हें खूब फेम मिला। इस शो में उन्होंने लाबोनी बैनर्जी का किरदार निभाया था शायद इसी लिए लोग उन्हें प्यार से लाबोनी भी कहते हैं। इसके अलावा भी वह कई सीरियल जैसे 'वो रहने वाली महलों की', 'पलकों की छावों में', 'मेरी मां', 'कुंडली भाग्य' और 'साहब बीवी और बॉस' आदि में नजर आ चुकी हैं। 'कुंडली भाग्य' में सरला अरोड़ा के किरदार ने भी उन्हें खूब फेम दिया।
इनकी इनकम की बात करें तो बता दें सुप्रिया एक एपिसोड के हिसाब से 80 से 90 हजार रु. चार्ज करती हैं और खबरों के मुताबिक, इनकी नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपए है। सुप्रिया ने टीवी के साथ फिल्मों में भी काम किया साल 2005 में उन्होंने फिल्म परिणीता से डेब्यू किया और 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'थ्री इडियट्स', 'मैं तेरा हीरो', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'शुभ मंगल सावधान' में भी नजर आ चुकी हैं।
फेमिली स्टेट्स की बात करें तो सुप्रिया की मां सुनीता रैना और पति हरिल शुक्ला हैं। उनकी बेटी का नाम जनक शुक्ला है जो चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर शाहरुख खान जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं हालांकि अभी वह इंडस्ट्री से दूर हैं। उनकी एक बेटी और भी हैं जो फिलहाल इंडस्ट्री में इतनी एक्टिव नहीं है।