23 DECMONDAY2024 5:45:18 AM
Nari

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद Miss Universe ने इंडोनेशियाई फ्रेंचाइजी से तोड़ा नाता!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 14 Aug, 2023 05:57 PM
यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद Miss Universe ने इंडोनेशियाई फ्रेंचाइजी से तोड़ा नाता!

मिस यूनिवर्स संगठन (Miss Universe Organization) ने इंडोनेशिया में स्थानीय मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में यौन उत्पीड़न के हालिया कांड के बाद फ्रेंचाइजी से अपना संबंध खत्म कर दिया है। बता दें इंडोनेशिया में मंगलवार को सौंदर्य प्रतियोगिता के 6 प्रतियोगियों ने कथित तौर पर आयोजकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद मिस यूनिवर्स संगठन ने ये फैसला लेते हुए ये बयान जारी किया। आप भी डालें इस पर एक नजर....

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला

सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग ले रहीं 6 महिलाओं का कथित तौर पर आरोप है कि आयोजकों ने जबरदस्ती उनका टॉपलेस बॉडी चेक किया। उनका ये भी कहना है कि इस दौरान 5 महिलाओं की टॉपलेस तस्वीरें भी ली गईं। मिस यूनिवर्स संगठन ने मामले को गर्म होते देख ट्विवटर पर मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन’ ने इंडोनेशिया में अपनी वर्तमान फ्रेंचाइजी, पीटी कैपेला स्वस्तिका कार्या और इसके राष्ट्रीय निदेशक, पोपी कैपेला के साथ संबंध समाप्त करने का ऐलान किया।

PunjabKesari

उन्होंने ये भी कहा कि मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया में जो कुछ हुआ, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह फ्रेंचाइजी हमारे ब्रांड मानकों, नैतिकता या अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। संगठन का कहना है कि महिलाओं को एक सुरक्षित स्थान प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। संगठन ने घोषण की कि वो मिस यूनिवर्स मलेशिया 2023 को रद्द कर देगा, क्योंकि इसे इंडोनेशियाई कंपनी द्वारा आयोजित किया जाना था। संगठन ने कहा, 'हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि दुनिया भर में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऊंचाई, वजन या शरीर के आयाम जैसे किसी माप की जरूरत नहीं है।'
  PunjabKesari

मिस यूनिवर्स एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय प्रमुख सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसका स्वामित्व और संचालन अमेरिका और थाईलैंड की कंपनी मिस यूनिवर्स संगठन के पास है। मिस यूनीवर्स मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ के साथ चार बड़ी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है।

Related News