
नारी डेस्क: वेव्स शिखर सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान समेत कई अन्य मशहूर सितारों की उपस्थिति देखने को मिली। इस कार्यक्रम में दुनिया भर से निर्माता, फिल्म जगत से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाया जा रहा है। इसी बीच इवेंट में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने दीपिका पादुकोण के साथ कुछ ऐसा जिसे देख लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

दीपिका इस शिखर सम्मेलन में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए सलवार सूट में पहुंचीं थी, उनका यह लुक बेहद ही शानदार लग रहा था। हालांकि दुपट्टे के खिसकने के चलते उनको कुछ परेशानी आई, ऐसे में मीरा ने देर ना लगाते हुए उनकी मदद की। वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहिद की पत्नी दीपिका का दुपट्टा पिन करती नजर आ रही है।

ड्रेस ठीक होने के बाद दीपिका ने मीरा को गले लगाया और वे दोनों इवेंट में अपनी सीट पर बैठ गई। सह वीडियो काफी वायरल हो रही है जिस पर लोग तरह- जरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं सत्र के दौरान शाहरुख ने दीपिका को 'वाकई एक बेहतरीन मां' बताया। उन्होंने कहा था- "यह बहुत ही निजी मामला है। इसलिए, कृपया मुझे सीमाओं से परे जाने के लिए क्षमा करें। लेकिन, मुझे लगता है कि वह जो भूमिका सबसे अच्छी तरह निभाने जा रही है, इंशाअल्लाह, वह दुआ के साथ अब एक माँ की है। मुझे लगता है कि वह वास्तव में एक अद्भुत माँ बनने जा रही है।"