बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सासंद मिमी चक्रवर्ती की 'फर्जी' टीकाकरण के बाद तबीयत खराब हो गई है। दरअसल, मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 'फर्जी' टीकाकरण कैम्प का शिकार हो गई थी। उन्होंने चार दिन पहले शहर में आयोजित एक कैम्प में वैक्सीन लगवाई थी, जिसके बाद उन्हें धांधली का शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।मामले पर जांच शुरू हुई और तो पता चला कि यहां फेक वैक्सीन लगाई जा रही थी। वहीं अभी मिमी चक्रवर्ती का उनके घर पर ही इलाज चल रहा है।
वैक्सीन लेने के बाद नज़र आए ये लक्षण-
एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती को वैक्सीन लेने के बाद तेज पेट दर्द और अत्याधिक पसीना बहने समेत उन्हें स्वास्थय से जुड़ी कुछ परेशानियां हो रही हैं। चक्रवर्ती को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने घर में ही इलाज कराने की बात कही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवर्ती को पहले ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हैं, हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या संभावित एंटीबैक्टीरियल इंजेक्शन के चलते उन्हें कोई विपरीत दुष्प्रभाव हो रहे हैं।
क्य़ा है 'फर्जी वैक्सीन कैम्प' का मामला?
बतां दें कि कोलकाता में कुछ समय से 'फर्जी वैक्सीन कैम्प' का मामला सामने आया है। यहां देबांजन देव नाम के एक शख्स ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर दो वैक्सीन कैम्प आयोजित किए थे, इस दौरान इस कैंप में टीएमसी सांसद समेत करीब दो हजार लोगों ने टीका लगवाया था। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने कई वैक्सीन की जगह पर इस्तेमाल किए जा रहे वायल पर लगे एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन के फर्जी लेबल बरामद किए थे।