05 DECFRIDAY2025 3:47:35 PM
Nari

शनिदेव  को खुश करने का शुभ अवसर, Mauni Amavasya पर ये महाउपाय बनाएंगे आपको धनवान !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Jan, 2025 05:35 PM
शनिदेव  को खुश करने का शुभ अवसर, Mauni Amavasya पर ये महाउपाय बनाएंगे आपको धनवान !

नारी डेस्क: मौनी अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन मौन रहकर स्नान, दान और पूजा-पाठ करने से जीवन में शुभता आती है। विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा करने से संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह दिन शनि दोष से मुक्ति पाने और शनि साढ़ेसाती व ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन विशेष उपायों को अपनाने से जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं और सफलता के मार्ग खुल सकते हैं।

PunjabKesari

हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें

 एक ताजा पान का पत्ता लें और उसमें गुलकंद, सौंफ, इलायची और खोपरा (सूखा नारियल) डालें। इसे हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर "ॐ हं हनुमते नमः"मंत्र का 11 बार जाप करें। इसके बाद पान किसी ब्राह्मण को या छोटे बच्चों को खिलाएं। यह उपाय मनोकामनाएं पूरी करनेऔर आर्थिक संकट दूर करने में मदद करता है। हनुमान जी की कृपा से नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजरसे रक्षा होती है।

 

हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें

मौनी अमावस्या के दिन हनुमान जी की मूर्ति परचमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाएं। साथ में "ॐ हं हनुमते नमः" या "श्री राम दूताय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। हनुमान जी की कृपा से **शनि देव का प्रकोप कम होता है और नौकरी, व्यापार और जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।

PunjabKesari

शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं और दान करें

इस दिन - शनि मंदिर में जाकर काले तिल, सरसों का तेल और लोहे की कील चढ़ाएं। गरीबों को उड़द की दाल, काले कपड़े और जूते दान करने से शनि ग्रह को शांत करते है और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति दिलाते हैं।

 

हनुमान चालीसा और शनि मंत्र का जाप करें

मौनी अमावस्या के दिन हनुमान चालीसा का 7 या 11 बार पाठ करें या फिर "ॐ शं शनैश्चराय नमः" या "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" का जाप करें। इससे शनि दोष शांत होता है और जीवन की परेशानियांकम होती हैं। 

PunjabKesari
पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं

- मौनी अमावस्या की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाकर - "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय धन और करियर में आ रही सभी रुकावटें दूर करता है।

Related News