22 DECSUNDAY2024 10:52:36 PM
Nari

"मेरा शरीर उस गंदे पानी में भीग गया था..." मनीषा कोइराला ने बताया हीरामंडी के सेट पर क्या हुआ था उनके साथ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 May, 2024 03:34 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने वेबसीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार के लिए जी तोड़  मेहनत की। उन दिनों डिप्रेशन में रहने के बावजूद भी उन्होंने अपने काम से कोई समझौता नहीं किया और यह वेबसीरीज में देखने को भी मिला। मनीषा कोईराला की मेहनत का ही असर है कि लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि  शूटिंग के दौरान वह 12 घंटे गंदे पानी में रहीं।

PunjabKesari
संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा ,संजीदा शेख, फरदीन खान और शेखर सुमम जैसे कलाकार शामिल हैं। हीरामंडी: द डायमंड बाजार हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुयी है। इसमें मनीषा कोईराला ने मल्लिका जान का किरदार निभाया है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं । ए नेक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्होंने ‘हीरामंडी' के एक सीन के लिए 12 घंटे तक मेहनत की थी।

PunjabKesari
 मनीषा कोईराला ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- फाउंटेन सीक्वेंस सबसे ज्यादा फिजिकल चैलेजिंग साबित हुआ। इसके लिए मुझे 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक पानी के फव्वारे में डूबे रहना पड़ा। हालांकि संजय ने सोच-समझकर ये फैसला किया था कि पानी गर्म और साफ हो, लेकिन कुछ ही घंटों में पानी गंदा हो गया। क्योंकि मेरी टीम के लोग, सिनेमैटोग्राफर और आटर् डायरेक्टर सीन का काम करने के लिए पानी में उतर रहे थे।

PunjabKesari
 मनीषा कोईराला आगे लिखती हैं-  मेरे शरीर उस गंदे पानी में भीग गया था। भले ही शूटिंग के आखिर तक मैं थक चुकी थी, फिर भी मुझे अपने दिल से खुशी महसूस हुई। मेरी बॉडी ने स्ट्रेस झेला और लचीली बनी रही। मुझे पता था कि मैंने एक क्रिटिकल फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है, जो आपके लिए सोचते हैं कि आपका समय आया और चला गया, चाहे वो उम्र, बीमारी या किसी सेटबैक की वजह हो बस कभी हार न मानें. आप कभी नहीं जानते कि आपके आसपास क्या आपका इंतजार कर रहा होगा। मनीषा कोईराला ने इससे पूर्व संजय लीला भंसाली के साथ वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म खामोशी द म्यूजिकल में काम किया था। 
 

Related News