26 DECTHURSDAY2024 6:56:00 PM
Nari

अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पागल थी मंदाकिनी,  सिर्फ  एक तस्वीर ने छीन ली इज्जत और शौहरत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jul, 2024 07:16 PM
अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पागल थी मंदाकिनी,  सिर्फ  एक तस्वीर ने छीन ली इज्जत और शौहरत

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मंदाकिनी आज 61 वर्ष की हो गयी। मंदाकिनी की खूबसूरती और नीली आंखों पर लाखों फैंस के साथ-साथ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी दिल हार बैठा था। मंदाकिनी ने 1985 में आई फिल्म "राम तेरी गंगा मैली" से बॉलीवुड में प्रसिद्धि पाई लेकिन एक भूल के कारण उनका फिल्मी करियर तबाह हो गया।

PunjabKesari
मंदाकिनी को लेकर विवाद तब  उत्पन्न हुआ जब उनकी तस्वीरें दाऊद इब्राहिम के साथ सार्वजनिक हुईं। इन तस्वीरों में मंदाकिनी और दाऊद एक क्रिकेट मैच के दौरान साथ देखे गए थे। इन तस्वीरों के बाद, मीडिया और सार्वजनिक रूप से यह अटकलें लगाई गईं कि इन दोनों के बीच करीबी संबंध हो सकते हैं। हालांकि, मंदाकिनी ने हमेशा इन अटकलों का खंडन किया और कहा कि वे सिर्फ दोस्त थे।

PunjabKesari
इस विवाद का मंदाकिनी के फिल्मी करियर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा। उनके कई प्रोजेक्ट्स को रोक दिया गया और उनका करियर धीमा हो गया। विवाद के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और अपने निजी जीवन पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने डॉ. कग्यूर टी. रिनपोचे ठाकुर से शादी की, जो एक बौद्ध भिक्षु और योगी हैं।

PunjabKesari
 मंदाकिनी के पिता जोसफ बिट्रिश नागरिक थे जबकि मां मुस्लिम थीं। उनका बचपन का नाम यास्मीन जोसेफ था।मंदाकिनी ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1985 में प्रदर्शित बंगाली फिल्म अंतारेर भालोबाशा से की थी।  वर्ष 1985 में ही फिल्म मेरा साथी से बॉलीवुड में भी कदम रख दिया।हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गयी।इसी वर्ष मंदाकिनी की फिल्म राम तेरी गंगा मैली प्रदर्शित हुयी, जिसके बाद उन्हें पहचान मिली।  वह इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नही है।
 

Related News