22 NOVFRIDAY2024 9:21:55 AM
Nari

ये कैसा चमत्कार? Corona में मृत घोषित शख्स 2 साल बाद जिंदा वापस लौटा घर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 16 Apr, 2023 12:42 PM
ये कैसा चमत्कार?  Corona में मृत घोषित शख्स 2 साल बाद जिंदा वापस लौटा घर


मध्य प्रदेश के 'धार' से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कोरोना महामारी में मृत घोषित किया गया एक शख्स दो सालों के बाद घर जिंदा लौट आया है। इस व्यक्ति की पहचान हुई है कमलेश के रूप में हुई है। बता दें कि साल 2023 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 30 साल के कमलेश को महामारी की वजह से मृत घोषित कर दिया गया था। वो शादीशुदा था। कोरोना की वजह से कथित मौत होने के कारण  एसओपी की वजह से उसका वजह से उसका शव परिजनों को नहीं सौंपा गया था। उनका अंतिम संस्कार तय नियम के मुताबिक कर दिया गया था। अब करीब दो साल बाद कमलेश घर लौट आया है और उसने अपनी साथ हुई सारी आप बीती बताई है। उन्होंने जो बताया वो काफी हैरान कर देने वाला है। उनका कहना है कि वो 2 सालों से अहमदाबाद में एक गिरोह के कब्जे में था। उसे वहां पर हर दिन नशीले इंजेक्शन दिया जा रहा था।  

PunjabKesari

कमलेश की पहचान उसकी पत्नी और परिवार के सदस्यों द्वारा की गई है। अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना में भी सामने आया था हालांकि उसके तार कोरोना से नहीं जुड़े हुए थे। दरअसल बिहार में देवन राय नाम का शख्स एक सप्ताह पहले लापता हुआ था। आनना-फानन में उसके परिजनों से दीघा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान 2 दिन पहले पुलिस ने गंगा तट से एक व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस ने किसी तरह जल्दबाजी में शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे देवन राय का शव बताया और परिजनों को शव सौंप दिया। परिजनों ने भी अपने परिवार के सदस्य को मरा हुआ मानकर हिंदू रीति- रिवाज से शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार किए जाने के तीन दिन बाद ही देवन राय वापस लौट आया, इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। देवन राय का कहना था कि कुछ लोग उसे बहला-फुसलाकर काम देने के बहाने घर से काफी दूर ले गए, जिसके बाद वो किसी तरह उनसे छुटकर घर वापस आया।

PunjabKesari

Related News