22 DECSUNDAY2024 11:50:05 AM
Nari

Celebs Fashion: पुरानी जीन्स को हर बार नया लुक देना कोई मलाइका से सीखे

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 07 Feb, 2021 12:01 PM
Celebs Fashion: पुरानी जीन्स को हर बार नया लुक देना कोई मलाइका से सीखे

बी टाउन की सबसे फिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कहीं न कहीं स्पॉट हो ही जाती हैं। कभी मैडम अपने जिम वियर के कारण चर्चा में रहती है तो कभी अपनी जीन्स लुक के कारण। हाल ही में मलाइका एक बार फिर स्पॉट की गई। एक्ट्रेस इस बार शाइनी जीन्स के साथ ruffled crop top में नजर आईं। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद क्लासी और खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। अब भई यह कोई पहली बार नहीं है कि मलाइका इस जीन्स में नजर आई हो बल्कि वह पहले भी कईं बार इसी जीन्स में नजर आ चुकी हैं लेकिन हर बार मलाइका अलग स्टाइल से पहनती है जिससे वह जीन्स हमेशा अलग लुक देता है।

आप मलाइका की इस ट्रिक से भी काफी आइडियाज ले सकती हैं कि एक ही जीन्स को आप कैसे अलग-अलग स्टाइल में वियर कर सकते हैं। 

PunjabKesari

इससे पहले भी मलाइका एक बार इसी जीन्स में स्पॉट की गई थी और उस समय एक्ट्रेस ने इसके साथ सिंपल व्हाइट शर्ट पहनी थी। इस लुक में भी एक्ट्रेस बेहद कूल दिखाई दे रही थीं। 

PunjabKesari

मलाइका ने लुक को चेंज करने के लिए इसी पुरानी जीन्स को न्यू लुक देने के लिए इसके साथ ब्लैक टॉप वियर किया था। 

PunjabKesari

इससे पहले एक्ट्रेस ने इसी जीन्स के साथ सिंपल व्हाइट टॉप पहना था। 

PunjabKesari

एक बार मलाइका अपनी इस जीन्स में सिंपल टॉप और सिंपल कैश्यूल लुक में दिखाई दी थीं। 

PunjabKesari

एक बार मलाइका ने इस जीन्स के साथ शर्ट में नजर आईं थी। एक्ट्रेस की यह सिंपल लुक भी काफी अच्छी लग रही थी। 

PunjabKesari

तो देखा आपने कैसे एक्ट्रेस ने अपनी एक ही जीन्स को अलग-अलग लुक देकर इसे हर बार नया लुक दे दिया। 

Related News