23 DECMONDAY2024 8:02:02 PM
Nari

एक्स हसबैंड अरबाज को याद कर रो पड़ी Malaika Arora, कहा 'मेरे एक्स ने मूव ऑन कर लिया'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 04 Dec, 2022 06:11 PM
एक्स हसबैंड अरबाज को याद कर रो पड़ी Malaika Arora, कहा 'मेरे एक्स ने मूव ऑन कर लिया'

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने अपकमिंग 'शो मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। मालाइका ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नया शो लेकर आ रही हैं। मलाइका के शो लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब 'मूविंग इन विद मलाइका' की नई वीडियो किल्प सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस इमोशनल  होती नजर आ रही है।

PunjabKesari

मलाइका के लिए करीना का मैसेज

'मूविंग इन विद मलाइका' का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में मलाइका अपनी लाइफ के अनकहे पहलू सामने रखने वाली है। वीडियो में मलाइका कहती हैं कि 'दुनिया बकवास बातें करना जानती हैं।' इसके बाद मलाइका की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान आती है। वो मलाइका के बारे में बताती हैं कि वो फनी, हॉट और खूबसूरत है। 'मुझे ऐसा लगता है कि मलाइका रॉक सॉलिड है'। इसके अलावा करीना ने अपनी बेस्टी को आगे बढ़ने की सलाह भी दी। 'करीना के बाद मलाइका हाथों में माइक पकड़े दिखती हैं। वो कहती हैं कि 'मैनें मूव ऑन कर लिया है। मेरे एक्स ने मूव ऑन कर लिया। आप सब कब मूब ऑन करेंगे'। लाइफ के प्रति मलाइका का ये जोश देख कर वहां बैठे सभी लोग हूटिंग करने लगते हैं। वीडियो में मलाइका अरोड़ा की बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा को भी हंसते हुए देखा जा सकता है।

PunjabKesari

 

मलाइका हुईं इमोशनल

शायद ये पहली बार है जब मलाइका को स्क्रीन पर लाइफ के बारे में खुलकर बोलता हुआ देखा जाएगा। मलाइका अरोड़ा , फराह खान से कहती दिख रही हैं कि' मैनें अपनी लाइफ में जितने भी फैसले लिए, वो सारे सही थे'। इतना कहते ही फराह के सामने एक्ट्रेस के आंसू निकलने लगते हैं। वहीं फराह उन्हें संभालती नजर आती हैं और कहती हैं 'तुम रोते हुए बेहद खूबसूरत नजर आती हो'।

प्रोमो देखकर इतना तो पता चल रहा है कि फराह खान, मलाइका के शो की पहली मेहमान होने वाली है। आपको बता दें कि 'मूविंग इन विद मलाइका' 5 दिसबंर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रात 8 बजे आएगा।

Related News