26 DECTHURSDAY2024 4:07:53 PM
Nari

कैंसर से जूझ रही हीना की महिमा चौधरी ने बढ़ाई हिम्मत, कहा- मैं तुम्हारा हाथ थामे रहूंगी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Jun, 2024 10:27 AM
कैंसर से जूझ रही हीना की महिमा चौधरी ने बढ़ाई हिम्मत, कहा- मैं तुम्हारा हाथ थामे रहूंगी

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' से चर्चा में आई लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हिना खान के लिए इस समय पूरा देश दुआएं मांग रहा है। लोग तब झटके में आ गए जब पता चला कि  हिना स्तन कैंसर से पीड़ित हैं जो तीसरे चरण का है। ऐसे में फैंस के साथ- साथ सेलेब्स भी उन्हें हिम्मत दे रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द इस संकट से बाहर निकल जाएगी।

PunjabKesari

अभिनेत्री (36) ने कल एक पाेस्ट शेयर कर लिखा- ‘‘ मुझे तीसरे चरण का स्तन कैंसर हो गया है।'' लेकिन इस बड़ी बीमारी के बाद भी अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि वह ‘ठीक हैं।' उन्होंने लिखा-, ‘‘ मैं मजबूत हूं और इस बीमारी से बाहर आने की ठान चुकी हूं। मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और मैं इस स्थिति से मजबूती के साथ बाहर आने के लिए हर जरूरी चीज करने को तैयार हूं। ‘‘ मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस समय मेरी निजता का सम्मान करें। मैं आपके प्यार, ताकत और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। इस सफर में आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और सहयोगपरक सुझाव मेरे लिए बहुत मायने रखेंगे।'' 

PunjabKesari
अंकिता लोखंडे ने हिना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए  लिखा- 'हिना तुम इससे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो। यह भी गुजर जाएगा। तुम्हें बहुत सारा प्यार भेज रही हूं। गॉड ब्लेस यू।' आमिर अली ने लिखा- 'तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो। कुछ जरूरत हो तो बस एक कॉल कर देना।'

PunjabKesari

खुद कैंसर से जंग लड़ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी हिना को हिम्मत दी है। उन्होंने कमेंट में लिखा-  'तुम्हें ढेर सारा प्यार और हिम्मत भेज रही हूं हिना। तुम एक फाइटर हो और मैं जानती हूं कि तुम ठीक हो जाओगी। तुम्हारे साथ लाखों लोगों की दुआएं हैं। इस मुश्किल वक्त में मैं तुम्हारा हाथ थामे रहूंगी।'

PunjabKesari
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने कहा- ''मुझे सच में तुम पर विश्वास है कि तुम इस बीमारी से निजात पा सकती हो... मजबूत रहो और अपने मनोवैज्ञानिक लचीलापन पर विश्वास रखो हिना... तुम्हें ढेर सारा प्यार।'' निर्माता गुनीत मोंगा ने कहा- ''सब अच्छा होगा... आप ठीक और स्वस्थ होंगी। हमारी सारी प्रार्थनाएं और प्यार आपके साथ हैं। भगवान आपका भला करे।'' जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली खान ‘फीयर फैक्टर:खतरों के खिलाड़ी 8' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। 

Related News