23 DECMONDAY2024 4:33:37 AM
Nari

फूट-फूट कर रोने लगी माही विज, कहा- मां से कभी इतनी दूर नहीं रही

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 17 Apr, 2020 11:11 AM
फूट-फूट कर रोने लगी माही विज, कहा- मां से कभी इतनी दूर नहीं रही

कोरोना वायरस की वजह से सबको सावधानियां बरतनी पड़ रही है। सोशल डिस्टेंस उनमें से सबसे बड़ा प्रिकॉशन है। टीवी एक्ट्रेस माही विज को अपनी मां से काफी दूर रहना पड़ रहा है। उन्होंने कभी इतनी दूरी निभाई नहीं थी। उन्होंने अपना दर्द एक वीडियो के सहारे शेयर किया है। आइए आपको उनकी इस वीडियो की एक झलक दिखातें है। 

उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि मेरे लिए यह यह #tiktok बनाना मुश्किल था। मेरी माँ मुझसे सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर रहती है, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए मैं उनसे मिलना नहीं चाहती हूँ। हर दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल है भावनात्मक रूप से मैं टूट चुकी हूँ।  मैं मां से कभी इतनी दूर नहीं रही. मैंने हमेशा उल्लेख किया है कि मेरी माँ मेरी ज़िंदगी की यात्रा का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा रही है।अब जिस तरह से वह मेरे तारा  की रक्षा करती है, वह अपना अधिकांश समय @tarajaymahhi के साथ बिताती है। मैं आपसे प्यार करती हूँ। माँ आपको जल्द ही मिलूंगी। 

Related News