23 DECMONDAY2024 4:40:27 PM
Nari

बाॅलीवुड अभिनेता महेश मांजरेकर यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से पीड़ित, मुंबई में हुई सर्जरी

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 23 Aug, 2021 10:15 AM
बाॅलीवुड अभिनेता महेश मांजरेकर यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से पीड़ित, मुंबई में हुई सर्जरी

बाॅलीवुड अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर महेश मांजरेकर को लेकर एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, महेश मांजरेकर के कैंसर डिटेक्ट होने की खबर सामने आई है। हिंदी और मराठी फिल्मों के स्टार अभिनेता मेहश मांजरेकर की हाल ही में सर्जरी हुई है। जिसमें डॉक्टरों ने उनके कैंसर को ऑपरेट किया है। 

यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से जुझ रहे थे महेश मांजरेकर 
दरअसल, कुछ दिन पहले ही महेश मांजरेकर को यूरिनरी ब्लैडर कैंसर होने का पता चला था, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी के लिए कहा था। महेश मांजरेकर न 10 दिन पहले मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में सर्जरी कराई है। बताया जा रहा है कि महेश मांजरेकर अब बिल्कुल ठीक हैं और हॉस्पिटल से घर वापस आ चुके हैं। 

PunjabKesari

 इन सुपरहिट्स फिल्मों में आ चुके है नज़र
मराठी सिनेमा के दिग्गज स्टार महेश मांजरेकर ने हिंदी फिल्मों में भी जबरदस्त काम किया है। वो अब तक वॉन्टेड, मुसाफिर, रेडी, दबंग, जिंदा और कांटे जैसी फिल्मों में नड़र आ चुके हैं। महेश मांजरेकर अभिनेता होने के साथ-सात डायरेक्टर और सिंगर भी हैं। महेश मांजरेकर ने निदान, आई और वास्तव जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है।

क्या होता है यूरिनरी ब्लैडर कैंसर?
 यूरिनरी ब्लैडर कैंसर को मूत्राशय कैंसर भी कहा जाता है।  जब मूत्राशय कोशिकाओं में असामान्य विकास होता है। कैंसर का शुरुआन होने पर पेट में दर्द होता है लेकिन कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते है। मूत्राशय कैंसर होने पर पीड़ित को ताफी तेज दर्द का सामना करना पड़ता है। भारत में हर साल 2 प्रतिशत मामले मूत्राशय कैंसर के सामने आते है।  मूत्राशय कैंसर के लक्षण व संकेत नजर आने पर निदान व उपचार करवाना चाहिए। 

PunjabKesari

ब्लैडर कैंसर के कारण
स्मोकिंग करना-
जो लोग अधिक मात्रा में  स्मोकिंग करते है उनमे मूत्राशय कैंसर का जोखिम अधिक रहता है। 
अधिक उम्र होना- मूत्राशय कैंसर का जोखिम 50 साल से अधिक उम्र वालों में ज्यादा पाया जाता है। 
तंबाकू का सेवन करना- अधिक तंबाकू का सेवन करने वालो में भी मूत्राशय कैंसर का जोखिम लगा रहता है। 
जेनेटिक कारण होना- अनुवांशिक कारण होने से भी परिवार के अन्य सदस्य को मूत्राशय कैंसर हो सकता है। 

PunjabKesari

ब्लैडर कैंसर के क्या हैं लक्षण  ? 
ब्लैडर कैंसर के लक्षण और संकेत सभी में अलग -अलग हो सकते है। जैसे कि

-पेंडू में दर्द होना। 
-पेशाब करने के दौरान दर्द का अनुभव करना। 
-पेशाब में रक्त आना। 
-हालांकि पेशाब में रक्त आने पर रंग भूरा या लाल हो सकता है। माइक्रोस्कोपी परीक्षण के माध्यम से पेशाब में खून का पता लगाया जाता है। जिन लोगो में ब्लैडर कैंसर है उनमे निम्न लक्षण का अनुभव हो सकता है। 
-बार -बार पेशाब लगना। 
-पीठ में दर्द होना। 

Related News