29 APRMONDAY2024 4:58:25 AM
Nari

यहां हवा में लटके नल, लगातार बहता है पानी!

  • Updated: 20 Dec, 2016 07:24 PM
यहां हवा में लटके नल, लगातार बहता है पानी!

लाइफस्टाइल: जादू तो हर किसी ने देखा होगा। फिर वह असल में हो या आंखों का छलावा। जादू में अक्सर देखा जाता है कि कोई चीज हवा में उड़ रही होती है लेकिन ये सब हाथ की सफाई या अभ्यास के कारण होता है। आज हम जिस बारे में बात कर रहे हैं उसे भी आप आंखों का धोखा कह सकते है। दरअसल, पानी का नल हवा में लटकता नजर आ रहा है और जिसमें लगातार पानी भी बहता है। अब आप सोच रहे होंगे कि एेसा कैसे संभव हो सकता है चलिए आइए जानते इस हवा में उड़ते नल का राज

आपको बता दें कि यह नल स्पेन, बेल्जियम, अमेरिका और कनाडा समेत कई जगहों पर लगे हुए हैं जो हवा में लटके हैं फिर भी उनमे से लगातार पानी गिरता रहता है। इन नल को देखने वाले हैरान ही रह जाते है कि पानी कहा से आ रहा है और ये नल हवा में कैसे लटके हुए है। 


दरअसल इन नल से गिरते पानी के ऊपर एक कांच का पाइप लगा है जो नीचे से एक मोटर से जुड़ा है, ये नल इसी पाइप के सहारे खड़ा रहता है। नीचे से पानी की मोटर नल से पानी ऊपर की तरफ फैंकती है। पानी नल से टकराकर वापस नीचे की ओर आता है। यह देखने में ऐसा लगता है कि मानों नल हवा में लटक रहा है और उसमें से पानी गिर रहा है। 

Related News