23 DECMONDAY2024 2:16:53 PM
Nari

कंगना के गटर वाले बयान पर मधु शाह ने कहा- वह अपने अनुभव से बोल रही है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 26 Sep, 2020 06:53 PM
कंगना के गटर वाले बयान पर मधु शाह ने कहा- वह अपने अनुभव से बोल रही है

इन दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत मीडिया सुर्खियों में छाई हुई हैं। वह अपना पक्ष रखने से कभी पीछे नहीं हटती है। बेबाक और निडर कंगना  ने जहां महाराष्ट्र सरकार से पंगा ले लिया था वहीं सुशांत केस में कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस इंडस्ट्री में 99 प्रतिशत बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग्स लेते हैं। हालांकि इस स्टेटमेंट की कुछ स्टार्स ने बहुत निंदा भी की थी। लेकिन धीरे धीरे सुशांत केस में इस ड्रग एंगल की परतें भी खुलती जा रही हैं। 

PunjabKesari

कंगना के बॉलीवुड को गटर कहने पर अब हाल ही में एक्ट्रेस मधू बोली हैं। उन्होंने जया बच्चन और कंगना रनौत के बीच चल रहे कॉल्ड वॉर पर बोला,' यह सब उस ग्लास के रंग पर निर्भर करता है जिसे आप पहन रहे हैं। कंगना भले बुरे अनुभवों से गुज़री हों, लेकिन जया जी को शायद ऐसी बातों का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन क्योंकि मैंनें ऐसा कुछ बुरा नहीं देखा है इसलिए मैं यह नहीं कह सकती कि दूसरा व्यक्ति जो कह रहा है वह बिल्कुल बकवास है। '

मधू ने आगे कहा कि वह किसी की साइड नहीं ले रही हैं। क्योंकि यहां सब की अपनी अपनी सोच है। अगर कंगना के साथ कुछ बुरा एक्सपीरियंस रहा है तो वो वहीं से आ रही है और तभी बोल रही है। मधू ने आगे कहा कि वह कंगना के साथ जरूर काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा,' मैं अपने पर्सनल अनुभव से कहूं तो वह एक लाजवाब एक्ट्रेस हैं। 

मधू ने आगे कहा ,' हां एक इनसाइडर होने के नाते मेरे पास एक आसान पहुंच थी लेकिन अगर आपकी फिल्में बिजनेस नहीं करेंगी तो कोई भी आपके साथ काम नहीं करेगा। हालांकि, मेरे अनुभव से मैं यह नहीं कह सकती कि पूरी इंडस्ट्री ही खराब है।'

PunjabKesari

नेपोटिज्म पर वह कहती हैं,' कौन से माता-पिता अपने बच्चों की मदद नहीं करेंगे? इसलिए, अगर जरूरत पड़ी, तो मैं भी अपने बच्चों की मदद करूंगी मैं जिनहें जानती होगी उन्हें कॉल करूंगी।'

Related News