दुल्हन की खूबसूरती लहंगे के अलावा उसके द्वारा पहनी गई एक्सेसरीज से और भी ज्यादा निखर कर आती है। माथा पट्टी और मांग टीका डिजाइन्स उसके साज-श्रृंगार को चार-चांद लगा देते हैं। आजकल मांग टीका भी दुल्हनें लहंगे के साथ कैरी करना पसंद करती हैं। अगर आपकी शादी होने वाली हैं और आप मांग टीका डिजाइन्स को लेकर कंफ्यूज हैं तो कुछ इस तरह के आइडियाज ट्राई कर सकती हैं।
मल्टी लेयर्ड मांग टीका
आप शादी में मल्टी लेयर्ड मांग टीका भी ट्राई कर सकते हैं। एलीगेंट लुक के लिए यह मांग टीका एकदम परफेक्ट रहेगा। यह मांग टीका आपके बालों को अच्छे से कवर कर लेगा। इस मांग टीके के साथ आप शादी में एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
कुंदन मांग टीका
कुंदन सेट के साथ आप कुंदन मांग टीका भी शादी में वियर कर सकती हैं। इस तरह का वर्क हमेशा एक परफेक्ट लुक देता है। आप शादी में परफेक्ट दिखने के लिए कुछ ऐसा शादी में ट्राई कर सकती हैं। यह एवरग्रीन फैशन है।
पासा मांग टीका
आप पासा मांग टीका भी शादी में कैरी कर सकती हैं। खासकर मुस्लिम दुल्हनें इसे कैरी करती हैं। लेकिन आजकल लड़कियां इस तरह के मांग टीके शादी में पहनना पसंद करती हैं। दुल्हनें इस अनूठे डिजाइन को सिर के बाई और पहनती हैं।
ओवर साइज्ड मांग टीका
अगर आपको लंबे-लंबे झूमके पहनना पसंद है तो ओवर साइज्य मांग टीका आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस रहेगी। गोला या अंडाकार दुल्हनों के चेहरे पर यह टीका काफी अच्छा लगता है। स्टोन्स, क्रिस्टल और मोतियों से बना यह खूबसूरत मांग टीका आपकी लुक पर चार-चांद लगा देगा।
बोरला मांग टीका
बोरला मांग टीका मुख्य रुप से हरियाणा और राजस्थानी लड़कियां पहनती हैं। इस मांग टीके को पुराने समय में रानियां भी पहनती थी। इस मांग टीके में मोतियों और कीमती पत्थरों से जड़ी डिजाइन आपके लुक को चार चांद लगा देगी।