23 DECMONDAY2024 11:29:10 AM
Nari

तीसरी बार मां बनने वाली हैं लीजा हेडन, इस महीने घर आएगा नन्हा मेहमान

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Feb, 2021 12:31 PM
तीसरी बार मां बनने वाली हैं लीजा हेडन, इस महीने घर आएगा नन्हा मेहमान

अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस लीजा हेडन एक्टर होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी है। लीजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं इन दिनों लीजा अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी पीरियड को अच्छे से एन्जाॅय कर रही है। लीजा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह कब अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी। 

PunjabKesari

लीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें लीजा कहती हैं, 'वह फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने आलस की वजह से नहीं दे पाईं।' तभी वह अपने बेटे जैक से पूछती है, 'जैकी क्या तुम बता सकते हो मम्मी की टमी में क्या है?' इसका जवाब देते हुए जैक कहता है, 'बेबी सिस्टर।' 

लीजा ने शेयर की वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

लीजा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, '#3 जून में आ रहा है।' 

PunjabKesari

आपको बता दें लीजा ने साल 2016 में ब्वॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की थी। दोनों के दो बेटे भी है, जिस का नाम जैक और लियो है। लीजा अपनी फैमिली के साथ हांगकांग में रहती है। लीजा के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'आइशा' ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया। 

Related News