23 DECMONDAY2024 12:40:58 AM
Nari

तीसरे बच्चे के आने से पहले लीजा हेडन ने खरीदा नया घर, देखिए Inside Pics

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Mar, 2021 04:12 PM
तीसरे बच्चे के आने से पहले लीजा हेडन ने खरीदा नया घर, देखिए Inside Pics

अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस लीजा हेडन एक्टर होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी है। लीजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं इन दिनों लीजा अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जाॅय कर रही है। वहीं एक्ट्रेस ने डिलीवरी से पहले नया घर खरीदा है। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। नए घर में लीजा ने व्हाइट कलर को जगह दी है। 

PunjabKesari

लीजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए घर की तस्वीरें शेयर की है। जिनमें लाइट शेड, व्हाइट फर्नीचर, मार्बल डेकोरेशन, मिरर, किचन, लैंप शामिल हैं। इन तस्वीरों के साथ लीजा ने कैप्शन में लिखा, 'नए घर का निरीक्षण ... घर को तैयार करना एक यात्रा जैसा है। जो मैं वास्तव में पसंद करती हूं, उसे कई वाइब्स, मैग्जीन्स और इंस्टा पर ढूंढा।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

 

लीजा ने आगे लिखा, 'कभी-कभी मुझे अपनी पसंद में इतनी जल्दी बदलाव नजर आता है और मैं अपने इंटीरियर डिज़ाइनर को कहती हूं- 'ओह सॉरी मुझे अब वो पसंद नहीं आया, चलो कुछ और देखते हैं।' हालांकि, मुझे लगता है कि हम उस स्टाइल के करीब आ रहे हैं जो बहुत समय चलेगा।'

PunjabKesari

आपको बता दें लीजा ने साल 2016 में ब्वॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की थी। दोनों के दो बेटे भी है, जिस का नाम जैक और लियो है। लीजा अपनी फैमिली के साथ हांगकांग में रहती है। लीजा के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'आइशा' ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया। 

Related News