22 DECSUNDAY2024 7:15:45 PM
Nari

Trend Alert: कैटरीना की तरह आप भी ट्राई करें Double माथा पट्टी, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 16 Dec, 2021 03:50 PM
Trend Alert: कैटरीना की तरह आप भी ट्राई करें Double माथा पट्टी, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की तस्वीरे अभी भी सोशल मीडिया पर सेंशेन बनी हुई है। बात अगर कैटरीना के ब्राइडल लुक की करें तो इनका सिंपल पंजाबी और राजस्थानी ब्राइडल लुक हर किसी को पसंद आ रहा है। कैटरीना के लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक , सबकुछ बहुत खास था। उन्होंने लहंगा व ज्वैलरी भारतीय डिजाइन्स सब्यसांची की डिजाइन की हुई पहनी थी।

PunjabKesari

उनका हैवी गोल्ड नेकपीस, ओवरसाइज्ड सिंपल नथ, झुमके, हाथफूल से लेकर हर चीज गोल्ड से 22K कैरेट गोल्ड से तैयार की गई थी। हालांकि इसके अलावा कैटरीना की हैवी माथा-पट्टी भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। बता दें कि कैटरीना ने डबल लेयर्ड नहीं बल्कि दो माथा पट्टी पहनी थी। उनकी एक माथा पट्टी माथे पर थी तो दूसरी हेयरबैंड की तरह बालों के ऊपर लगी हुई थी।

PunjabKesari

हालांकि इससे पहले बॉलीवुड व साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी अपनी शादी के लिए डबल माथा पट्टी चूज कर चुकीं है। वहीं, हाल ही में दुल्हन बनी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी डबल माथा पट्टी पहनी थी।

PunjabKesari

PunjabKesari

इसमें एक माथा पट्टी पुरीने ट्रैडिशनल स्टाइल की होती है और दूसरी मॉर्डन हेयरबैंड स्टाइल की। जहां यह ज्वैलरी पीस बहुत ट्रेंडी है, वहीं इसे स्टाइल करना इतना आसान नहीं है। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं डिजाइनर हैडबैंड स्टाइल माथा पट्टी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स...

PunjabKesari

अगर आप डबल लेयर्ड माथा पट्टी नहीं पहनना चाहते तो सिंगल हैडबैंड माथा पट्टी पहनकर भी सुंदर दिख सकती हैं।

PunjabKesari

ऑलिव इनेमल वर्क के साथ डबल लेयर्ड माथा पट्टी।

PunjabKesari

हेयरबैंड स्टाइल ब्राइडल माथा पट्टी डिजाइन।

PunjabKesari

हैवी लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की माथा पट्टी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

हैवी कुंदन वर्क वाली माथा पट्टी के साथ आप लाइटवेट हैडबैंड लगा सकती हैं।

PunjabKesari

बोरला माथापट्टी (borla Mathapatti)  विद हैडबैंड माथा पट्टी डिजाइन।

PunjabKesari

हैवी लुक नहीं चाहती तो आप इस तरह की माथा पट्टी भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

Related News