05 NOVTUESDAY2024 9:48:32 PM
Nari

बच्चों को आसानी से हैंडल करने में काम आएंगे ये 5 पेरेंटिंग टिप्स

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 30 Dec, 2019 12:25 PM
बच्चों को आसानी से हैंडल करने में काम आएंगे ये 5 पेरेंटिंग टिप्स

किसी भी बच्चे की परवरिश में उसके माता-पिता का विशेष रूप से योगदान होता है। बच्चों का स्वभाव अलग-अलग होने के कारण कई पैरेंट्स को उनकी परवरिश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। हर कोई अपने बच्चे को बेस्ट बनाना चाहता है परन्तु ऐसा करने के लिए मां-बाप को भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स देते है जिसे अपनाकर आप बच्चों को समझने के साथ उनकी अच्छे से परवरिश भी कर पाएंगे।  

पूरा समय दें

माता-पिता फर्ज होता है कि वे अपने बच्चों का ध्यान रखें। अपने बीजी शेड्यूल में से भी वक्त निकाल कर उन्हें पूरा टाइम दें। मां-बाप को उनके प्रति केयरिंग, धैयवान और प्यार भरा व्यवहार रखना चाहिेए। सिर्फ माता को ही नहीं बल्कि पिता को भी बच्चों की परवरिश में पूरा योगदान देना चाहिए। 

Related image,nari

गुस्से से नहीं प्यार से करें बात

बच्चे गुस्से की जगह प्यार की भाषा जल्दी समझते है। ऐसे में बच्चों से कोई गलती होने पर गुस्से की बजाए प्यार और शांत मन से उन्हें समझाना चाहिए। अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से मिभाएं। बच्चों को गलत-सही की पहचान करवाएं। 

बच्चों को समझने की करें कोशिश 

अपनी बात बच्चे पर थोपने की कोशिश न करें। बच्चों को पूरा टाइम देकर सुनें। उनके मन की बात को जानने का प्रयास करें। बच्चो पर दबाव डालने की जगह उन्हें स्वतंत्रता से बोलने दें। उन्हें समझे और बातों को माने हां अगर वे कहीं गलत है तो प्यार से उनको गलती बताए और ठीक रास्ते पर उन्हें जाने को कहे। 

Image result for mom and son talk,nari

उनसे करें बात

पूरे दिन में एक समय पूरा परिवार एक साथ बैठे और दिनभर की बातें करें। मुख्य तौर पर बच्चों से उनके स्कूल, दोस्त, होमवर्क, रूचियों के बारे में पूछे। समय-समय पर उनसे उनकी स्कूल रिपोर्ट लेते रहें साथ ही स्कूल पी.टी. एम में जरूर जाएं।  

Related image,nari

लड़ाई-झगड़े से रखें दूर

जैसे कि पहले ही कहा गया बच्चों को सही-गलत की पहचाल करवाएं। उन्हें समझाए कि सबसे प्यार से बात करनी चाहिए। साथ ही लड़ाई- झगड़ों से दूर रहने की उन्हें शिक्षा दें। 


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News