22 JUNSATURDAY2024 10:42:14 AM
Nari

साड़ी में दिखना है स्टाइलिश नारी, तो शिल्पा के इन बेहतरीन Looks पर डालें एक नजर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Jun, 2024 02:16 PM
साड़ी में दिखना है स्टाइलिश नारी, तो शिल्पा के इन बेहतरीन Looks पर डालें एक नजर

बॉलीवुड की स्टाइल दीवा शिल्पा शेट्टी का अंदाज सबसे निराला है। वेस्टर्न हो या इंडियन शिल्पा किसी भी स्टाइल में कभी मार नहीं खाती है। बात साड़ी की हो तो हर बार उनका नया एक्सपेरिमेंट देखने को मिलता है, तभी तो लड़कियां उनसे इंस्पायर्ड होती है। अगर आप भी साड़ी में स्टाइलिश नारी दिखना चाहती हैं तो . शिल्पा की स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। चलिए जन्मदिन के मौके पर उनके बेस्ट साड़ी लुक पर डालते हैं एक नजर

PunjabKesari

गोल्डन में सैक्सी लुक

अगर आप किसी पार्टी के लिए सैक्सी लुक चाहती हैं तो शिल्पा की ये साड़ी बेस्ट रहेगी। गर्मी में इस तरह के कलर को खूब पसंद किया जाता है। 

PunjabKesari

शिल्पा का मराठी मुलगी लुक

मराठी मुलगी बनकर शिल्पा ने लोगों का दिल जीत लिया था। उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही थी नथनी। 

PunjabKesari

 रफ्फल साड़ी में लगी कमाल की

फ्लोरल रफ्फल साड़ी में शिल्पा की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उनका यह लुक सबसे हटकर और लाजवाब लगेगा।

PunjabKesari

ट्रेडीशनल साड़ी को वेस्टर्न टच

अगर आप ट्रेडीशनल साड़ी को वेस्टर्न टचअप देना चाहती हैं तो शिल्पा के इस साड़ी लुक से आइडियाज ले सकती हैं।

PunjabKesari

शिमरी एलिमेंट साड़ी में लगी खूबसूरत

इस  ब्लैक साड़ी में शिमरी एलिमेंट शिल्पा के लुक में चार चांद लगा दिया है। शिल्पा ने अपने लुक को खास बनाने के लिए आंखों पर स्मोकी आई मेकअप किया।

PunjabKesari

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का सिल्वर ऑफ-शोल्डर ब्लाउज लुक बेहद ही बाेल्ड और शानदार है। शिल्पा की ये प्री-ड्रेप्ड साड़ी इस ब्लाउज़ की वजह से और ज़्यादा खूबसूरत लग रही है।

PunjabKesari

ग्रीन मैटेलिक साड़ी है बेहद शानदार

इस  ग्रीन मैटेलिक साड़ी में शिल्पा शेट्टी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने इस खूबसूरत साड़ी को प्लेन वी शेप ब्लाउज के साथ पहना था। 
 

Related News