23 DECMONDAY2024 8:02:40 PM
Nari

अक्षय की फिल्म 'Laxmi' देख भावुक हुईं लक्ष्मी नारायण, एक्टर की तारीफ में कहे ये शब्द

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 09 Nov, 2020 06:11 PM
अक्षय की फिल्म 'Laxmi' देख भावुक हुईं लक्ष्मी नारायण, एक्टर की तारीफ में कहे ये शब्द

एक्टर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की सबसे चर्चित फिल्म लक्ष्मी आज ओटीटी पर रिलीज हो गई। फैंस को इस फिल्म का काफी इंतजार था। हाल ही में इस फिल्म का ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए दिल्ली में एक विशेष प्रीमियर का आयोजन किया गया था। इस फिल्म को देखने के बाद सभी के बेहद अच्छे रिएक्शनस सामने आए। 

PunjabKesari
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने की अक्षय की तारीफ

इस फिल्म पर बात करते हुए ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने एक्टर अक्षय कुमार की काफी तारीफ की। फिल्म देखने के बाद लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भावुक हो गईं और उन्होंने अपनी राय इस पर रखते हिए कहा, ' कोई भी ट्रांसजेंडर किसी भी पुरुष या महिला के बराबर होता है, जो फिल्म में बहुत अच्छे और मजबूत तरीके से सामने आया है। मेरा मानना है कि यह अद्भुत है और आलोचना के बजाय हमें अक्षय जी की सराहना करनी चाहिए कि वे इतने मजबूत आदमी हैं और इतनी मजबूत से फिल्म कर रहे हैं।'

PunjabKesari

जो लोग इसका विरोध कर रहे वह सच्चाई को कितना जानते हैं ?

फिल्म के लगातार हो रहे विरोध पर भी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपनी राय रखी और कहा ,' कुछ पब्लिकेशन इसका विरोध कर रहे हैं। वह इसके खिलाफ लेख लिख रहे हैं। वे सच्चाई के बारे में कितना जानते हैं? मैं इससे वाकई हैरान हूं। इसका क्या मतलब है? ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें मैंने भी अभिनय किया, किसी ने इसे नहीं खरीदा, यह एक बिजनेस है। बिना किसी फिल्म को देखे, इसकी रिलीज की पूर्व संध्या पर ये लेख लिखे जा रहे हैं। इस फिल्म में त्रिपाठी को सबसे अच्छी बात यह लगी कि खुद एक्टर अक्षय कुमार ने इस किरदार को निभाया। उन्होंने इसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के मौजूदा हालात को कैसे दिखाया है ।'

PunjabKesari

आपको बता दें इस फिल्म के ट्रेलर के बाद लोगों ने जमकर इसका विरोध किया था। खासकर फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हो रहा था। इस के कारण पूरी टीम को फिल्म का नाम बदलने के लिए फैसला लेना पड़ा। 

Related News