22 DECSUNDAY2024 9:44:25 PM
Nari

मॉडर्न Brides के लिए परफेक्ट ओवरसाइज्ड नथ के ये 10 डिजाइन्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 May, 2021 06:04 PM
मॉडर्न Brides के लिए परफेक्ट ओवरसाइज्ड नथ के ये 10 डिजाइन्स

शादी हर लड़की के लिए सबसे खास दिन होता है। दुल्हन की हल्दी से लेकर शादी में पहने जाने वाली हर चीज के पीछे कई मान्यताएं जुड़ी हैं लेकिन बदलते दौर के साथ ब्राइड्स का फैशन स्टाइल भी काफी बदल चुका है। हालांकि फैशन वर्ल्ड में पुराना फैशन कमबैक होता है और कोई भी आइटम 'आउट ऑफ फैशन' नहीं होती। कुछ इसी तरह नथ भी अपडेट होकर एक बार फिर दुल्हनों की हिट लिस्ट में बनी हुई है। पहले छोटी नथ ट्रेंड में थी लेकिन अब ओवरसाइज्ड नथ का ट्रेंड खूब चल रहा हैं जो शाही लुक देती हैं। 

PunjabKesari

अगर जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं और अभी तक ज्वैलरी सिलेक्ट नहीं की हैं तो ओवरसाइज्ड नथ ट्राई करें। जिसके लेटेस्ट डिजाइन्स हम आपको दिखाएंगे। आप इन डिजाइन्स से आइडिया लेकर खुद के लिए ओवरसाइज्ड नथ रेंट पर या फिर बनवा सकती हैं।

PunjabKesari

हैवी में आप इस तरह की नथ भी ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

Photo Credit: Shri Gurudev Photography

पर्ल व कलरफुल मनको वाली नथ ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

आइडियल बीड्स वाली नथ ट्राई करें।

PunjabKesari

जोधाबाई नथ भी ट्राई कर सकती हैं जो सोने की तीन परत से बनी होती हैं और हर परत पर अलग कारीगरी जैसे मनकों, कुंदन और स्टड से बनी होती हैं। 

PunjabKesari

पारंपरिक ओवरसाइज्ड नथ 

PunjabKesari

यह खास तरह की नथ होती है जिसपर कुछ खास शब्द लिखे होते हैं।

PunjabKesari

ओवरसाइज्ड नथ विद डबल चैन

PunjabKesari

PunjabKesari

धनुष डिजाइन वाली ओवरसाइज्ड नथ 

Related News